भारत की ये व्यंजन किसी भी पार्टी में डाल देंगे जान, आप मेन्यू में कर सकते हैं शामिल

भारत की ये व्यंजन किसी भी पार्टी में डाल देंगे जान, आप मेन्यू में कर सकते हैं शामिल

Date: Jul 23, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

चमक रहे इंडियन ब्रांड

भारत के ब्रांड दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं इसका एक बेहतरीन उदाहरण T20 वर्ल्ड कप में देखा जा चुका हैं. तो वहीं मुकेश अंबानी के घर की शान भी बढ़ायी.

भारत स्वाद का भंडार

भारत का हर राज्य हर शहर अपने खान-पान के लिए मशहूर हैं. भारतीयों के पास पीढ़ियों का ज्ञान और स्वाद दोनों है. जिसका जयका मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में दुनिया के मेहमानों ने चखा.

क्षीर सागर का खीर कदम

बनारस के प्रसिद्ध मिठाई वाले क्षीरसागर ने अनंत राधिका की शादी में मिठाइयों का  अंबार लगा दिया लेकिन सबसे ज्यादा पूछ उनके खीर कदम की रही.

बंगाल के रसगुल्लों ने बढ़ाया स्वाद

अनंत राधिका की शादी में गोकुल गारमेंट के संदेश से लेकर बंगाल की फेमस मिठाई रसगुल्ला का स्वाद सभी मेहमानों ने खूब जमकर लिया.

रामेश्वरम कैफे

अनंत राधिका की शादी में रामेश्वरम का स्वाद भी पहुंचा. दावत में मेहमानों ने दक्षिण भारतीय व्यंजन का भी लुत्फ उठाया.

काशी का टमाटर चाट

अनंत राधिका की शादी में काशी चाट भंडार की टमाटर चाट का लोगों ने खूब आनंद लिया. बनारस के लोकल ब्रांड को अनीता अंबानी ने शादी का खुद न्यौता दिया था.

बनारसी पान

रामचंद्र  चौरसिया तांबुल भंडार के बनारसी पान ने अनंत राधिका की शादी में अपना जलवा बरक़रार रखा.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..