घर पर लगा लिए ये पौधे तो खींचे चले आएंगे सांप, भूलकर भी ना कीजिएगा ये गलती
Date: Aug 27, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सांप और हरियाली
ऐसा अक्सर देखा जाता है, जहां सबसे ज्यादा हरियाली होती है, सांपों के आने का खतरा भी वहीं सबसे ज्यादा होता है.
सांप को आकर्षित करते पौधे
घर के आसपास हरियाली होना अच्छी बात है, लेकिन घर में लगे कुछ पौधे सांप को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
भूलकर भी न लगाएं ये पौधे
भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, ऐसे कौन से पौधे हैं जो सांप को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जिन्हें भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए.
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है. इसे घरों में लगना शुभ माना जाता है.
तुलसी की खुशबू
कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि, तुलसी की तेज खुशबू सांपों को पसंद होती है. जिस वजह से वो आकर्षित होकर घर के अंदर चले आते हैं.
जैस्मिन
जैस्मिन के पौधे की खुशबू काफी तेज होती है. इस पौधे का घना आकार सांपों को काफी ज्यादा पसंद होता है.
चंदन
चंदन की ठंडी छाया और खुशबू सांपों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है. पौधे को घर के आस-पास या घर में नहीं लगना चाहिए.
सरु
सरु का पौधा घर में नहीं लगना चाहिए. इसकी पत्तियां काफी घनी होती हैं, जिनमें सांप आसानी से छुप जाते हैं.
Next: वीकेंड पर एंजॉयमेंट चाहते हैं, तो एक्शन और कॉमेडी से भरे इन फिल्म और सीरीज को वॉच करें
Find out More..