किचन में रखी ये चीजें हैं हेयर डाई की बाप, बालों को जड़ से कर देंगी काला
Date: Sep 02, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सफेद बाल
आज के समय में सफेद बाल ज्यादातर लोगों की समस्या का कारण बन चुके हैं.
हेयर डाई
सफेद बालों को काला करने के लिए लोग केमिकल युक्त हेयर डाई और कलर का इस्तेमाल करते हैं.
बाल करें डैमेज
हेयर डाई और हेयर कलर में केमिकल्स होते हैं. जिस वजह से बाल बेजान, रूखे और डैमेज नजर आने लगते हैं.
घरेलू नुस्खे
ऐसे में बालों को काला करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप घर पर ही एक बेहतरीन हेयर डाई तैयार कर सकते हैं.
नेचुरल डाई
घर पर आप नेचुरल डाई बनाने के लिए दही, प्याज, मेथी दाना, नारियल तेल और चुकंदर का इस्तेमाल करें.
क्या करें
इन सभी चीजों को लेकर मिक्सी के जार में पीस लें. इसके बाद एक हेयर पैक जैसा पेस्ट तैयार हो जाएगा. फिर इस पेस्ट में नारियल का तेल मिला लें.
बालों की जड़ों में करें अप्लाई
तैयार पेस्ट को बालों की जड़ों में अप्लाई करें. लगभग 30 से 45 मिनट तक इस ऐसे ही छोड़ दें.
बाल होंगे नेचुरल काले
इस पेस्ट को लगाने के बाद बाल नेचुरल काले हो जाएंगे. इतना ही नहीं ये मजबूत भी होंगे.
Next: तेजी से वजन बढ़ेगा, बस डाइट में हाई रिच प्रोटीन को करें शामिल
Find out More..