पतली और हल्की आईब्रो को इस तरह दिखाएं घनी
Date: Oct 03, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
आईब्रो
घनी और मोटी आईब्रो पूरे चेहरे की रौनक बढ़ा देती है. वहीं इस तरह की आईब्रो से मेकअप लुक भी खूब जंचता है.
परफेक्ट आईब्रो शेप
घनी और मोटी आईब्रो के मुकाबले पतली और हल्की आईब्रो का शेप परफेक्ट नहीं आ पाता. जिससे चेहरा बिल्कुल भी आकर्षित नहीं लगता.
थ्रेडिंग करना जरूरी
अगर आप चाहती हैं कि, आपको आईब्रो शेप में रहे तो, थ्रेडिंग जरूर करवाएं. इससे आईब्रो को परफेक्ट लुक मिलेगा. आपको जैसा भी शेप पसंद हो, वैसा रखें.
आईब्रो में करें ब्रश
अगर आप आईब्रो को सही शेप देना चाहती हैं, तो सबसे पहले चेहरे को साफ करें. फिर आईब्रो को ब्रश करके ऊपर करें. इससे सभी बाल एक ही दिशा में हो जाएंगे.
दो कलर शेड
आईब्रो में कलर देने के लिए हमेशा 2 रंगों का चुनाव करें. एक ही रंग में दो डिफरेंट शेड इस्तेमाल करें. इससे आईब्रो को नेचुरल लुक मिलेगा.
वाटरप्रूफ पेंसिल
आईब्रो के लिए हमेशा वाटरप्रूफ पेंसिल का इस्तेमाल करें. ताकि पसीना आने पर आईब्रो का कलर ना बहे.
शार्प पेंसिल
आईब्रो पेंसिल को हमेशा शार्प रखें. ताकि बालों को स्ट्रोक देने में आसानी हो. सपाट पेंसिल इस्तेमाल करेंगी तो, आईब्रो के बालों को नेचुरल लुक नहीं मिलेगा.
हमेशा चुनें लाइट स्ट्रोक
फेस के हिसाब से ही आईब्रो का शेप चुनें. और उसे लाइट कलर में हल्का स्ट्रोक दें. इसके बाद आईब्रो जेल लगाकर मेकअप को सटल करें.
Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें
Find out More..