कमाल का है ये हरा पत्ता, लंबे बालों का सपना होगा पूरा

कमाल का है ये हरा पत्ता, लंबे बालों का सपना होगा पूरा

Date: Jun 11, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

हेयर मास्क

खूबसूरत और सिल्की बालों के लिए हम क्या कुछ नहीं करते. महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में पैसा खर्च करते हैं. जिसमें से एक हेयर मास्क भी है. हालांकि हेयर मास्क बालों के लिए अच्छा होता है.

सिल्की बाल

सिल्की बालों के लिए हेयर मास्क की सलाह हर कोई देता है. लेकिन हेयर मास्क अगर नेचुरल बेस पर घर पर ही तैयार किया गया है. ये कैसे तैयार होगा चलिए जानते हैं.

करी पत्ता

सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए उनकी खास देखभाल की जरूरत होती है जो करी पत्ता बखूबी कर सकता है. इसमें मौजूद औषधीय गुण बालों को लम्बा करने में मददगार है.

करी पत्ते से बना हेयर मास्क

इसका हेयर मास्क बनाने के लिए इसकी पत्तों को अच्छे से धो लें. फिर इसे दही में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.

इस तरह करें तैयार

कर पत्ते का हेयर मास्क बालों को हाईड्रेट रखता है. इसे बनाने के लिए दो चम्मच दही में कुछ पत्ते मिलाकर पीस लें. फिर उसमें थोड़ा सा दही और मिला लें.

कब करें अप्लाई

तैयार करी पत्ते मास्क को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं. इसे बालों में लगाकर 30 से 40 मिनट तक छोड़ दें. 

माइल्ड शैंपू

इस हेयर मास्क को हटाने के लिए माइल्ड शैंपू से बालों का धो लें. जिससे करी पत्ता और दही की महक भी निकल जाएगी.

Next: ज्यादा रोटी खाना सेहत के लिए होता नुकसानदायक, जानें एक दिन में कितनी रोटी खानी चाहिए ?

Find out More..