इए सब्जी हर मौसम में आसानी से मिल जाती है. इसे कई तरह से खाने की चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. ये सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है.
पत्ता गोभी काटने की भी शर्त
इस सब्जी को जितना बारीक काटेंगे ये उतनी की टेस्टी बनेगी. अक्सर लोग इसे ठीक तरीके से काट नहीं पाते. आप भी उन लोगों में से एक हैं, तो ये जुगाड़ आपके काम आ सकता है.
चॉपर से करें कट
चॉपर की मदद से पत्ता गोभी मिनटों में कट जाती है. आपको यकीन नहीं होगा कि, इससे काफी महीन बंद गोभी काट पाएंगे.
कैसे काटें
सबसे पहले पत्ता गोभी का डंठल निकाल लें. और इसे चार से पांच हिस्सों में काट लें. फिर चॉपर में डालकर उसे अच्छे से चला लें.
गिलास से करें कट
पत्ता गोभी गिलास की मदद से भी महीन काटा जा सकता है. इसके लिए आपको कोई धार वाली स्टील की गिलास की जरूरत होगी.
ट्रिक
इन ट्रिक्स की मदद से पत्ता गोभी आसानी से और मिनटों में वो भी महीन महीन काटा जा सकता है.
Next: शराब पीने से पहले जमीन पर क्यों गिराते हैं दो बूंद? वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप