ग्लास ग्लोइंग स्किन का ये राज.. कर देगा हैरान

ग्लास ग्लोइंग स्किन का ये राज.. कर देगा हैरान

Date: Jun 10, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

गर्मियों में जरूरी स्किन केयर

मौसम कोई भी हो, स्किन की एक्स्ट्रा केयर करनी जरूरी है. बात इस मौसम की हो तो केयर थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है. ताकि स्किन खुलकर सांस ले सके.

धूप से बचना जरूरी

गर्मियों में स्किन को धूप से सबसे ज्यादा बचाने की जरूरत होती है. क्योंकि धूप और पसीने से स्किन को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. इसलिए इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है.

ग्लोइंग स्किन का राज

स्किन को ग्लोनिंग बनाने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ना जाने कितने पैसे खर्च कर देते हैं. जिसके बाद भी मनमुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता.

काम के घरेलू नुस्खे

अच्छा रिजल्ट पाने के लिए घर में रखी कुछ खास चीजें आपके बड़े ही काम आ सकती हैं. जिन्हें रोज सुबह उठते ही स्किन पर अप्लाई किया जा सकता है.

कच्चा दूध

कच्चा दूध स्किन में क्लींजर कोई तरह काम करता है. सुबह उठकर चेहरा साफ करने बाद कॉटन बॉल की मदद से कच्चे दूध को स्किन में अप्लाई कर सकते हैं.

चेहरे पर आएगा गजब का निखार

स्किन के लिए कच्चा दूध गजब का फायदा देता है. इससे मैल हटाने, डेड स्किन हटाने के साथ नेचरल ग्लो बढ़ाने में मदद मिलती है.

रोज़ वाटर

स्किन के लिए रोज़ वाटर यानि की गुलाब जल किसी वरदान से कम नहीं है. रोज सुबह स्किन पर गुलाब जल का स्प्रे कर सकती हैं. इससे गजब का निखार आएगा.

टैनिंग रहेगी दूर

रोजाना गुलाब जल का स्प्रे स्किन को टैनिंग और दाग धब्बों से बचा कर रखता है.

Next: कैसे पहचाने सीताफल मीठा है या नहीं?

Find out More..