इस सावन बेलपत्र से सजाएं घर, अनोखी सजावट से भगवान शिव होंगे प्रसन्न

इस सावन बेलपत्र से सजाएं घर, अनोखी सजावट से भगवान शिव होंगे प्रसन्न

Date: Aug 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सावन और बेलपत्र

हिंदू धर्म में सावन का महीना काफी ज्यादा महत्व रखता है. इस दौरान हम सभी भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. और उन्हें प्रसन्न करने के सारे जतन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बेलपत्र से घर की सजावट भी की जा सकती है.

बेलपत्र की माला

सावन में बेलपत्र दुकानों में आसानी से मिल जाता है अगर आपके घर में बेलपत्र का पौधा है तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा. 

कैसे करें तैयार

बेलपत्र को धागों में डालकर इसका माला बना ले. आप चाहें तो इसमें फूल या अन्य पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के दरवाजों में इसे सजाने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है.

बेलपत्र तोरण

बेलपत्र की मदद से आप दरवाजे को सजाना चाहते हैं, तो इसका तोरण भी बना सकते हैं. 

कैसे बनाएं तोरण

कैसे बनाएं तोरण सबसे पहले दरवाजे का साइज का धागा ले और उसमें बेलपत्र को उल्टा करके डालना शुरू करें. बेल का पत्ता आप बीच-बीच में फूल भी डाल सकते हैं. इसके लिए गंदे या गुलाब का इस्तेमाल किया जा सकता है. घर के दरवाजे में तोरण लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

मंदिर को सजाएं

शिव जी के सबसे पसंदीदा बेलपत्र को आप अपने घर के मंदिर की सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो देखने में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है.

कैसे करें सजावट

आप चाहे तो पूरे मंदिर में बेलपत्र को लगा सकते हैं या इसे चिपका भी सकते हैं. इसके अलावा लंबी-लंबी लड़ी बनाकर मंदिर के दरवाजों पर लटका सकते हैं. जिससे मंदिर की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे.

Next: गंदे से गंदा सीलिंग फैन होगा क्लीन, आसान सी ट्रिक आएंगी काम

Find out More..