पतली से पतली सुई में आसानी से जाएगा धागा, ट्राई कीजिए ये ट्रिक

पतली से पतली सुई में आसानी से जाएगा धागा, ट्राई कीजिए ये ट्रिक

Date: Sep 30, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सुई में धागा डालना

वैसे तो सुई में धागा डालने का काम काफी आसान लगता है. लेकिन कई बार ये काम हम मिनटों की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं कर पाते.

टेढ़ी खीर है ये काम

आमतौर पर पतली सुई में धागा डालना मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे. जिनकी मदद से आप चुटकियों में पतली से पतली सुई  में आराम से धागा डाल पाएंगी.

टूथब्रश

सुई में धागा डालने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है. टूथब्रश की मदद से पतली से पतली सुई में भी आसानी से धागा डाला जा सकता है.

कैसे करें ये काम

इसके लिए सबसे पहले एक टूथब्रश लें. अब इसके ऊपर धागे रखकर सुई को आसपास प्रेस करें. इस तरह से सुई में धागा अंदर चला जाएगा. जिसके बाद आप उसे पकड़कर खींच सकती हैं.

नेलपेंट

जिन लोगों को आंखों से कम नजर आता है, उन्हें सुई में धागा डालने की काफी मशक्कत करने पड़ती है. ऐसे में नेलपेंट की मदद ली जा सकती है. इससे आसानी से धागा सुई में चला जाएगा.

कैसे आएगी काम

सबसे पहले धागे का ऊपरी हिस्सा नेलपेंट में डूबो दें. अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें. इसके बाद सुई में धागा डाल दें.

टूथपेस्ट

पतली सुई में धागा डालने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए टूथपेस्ट को उंगलियों में लगाएं और धागे की टिप को रगड़े. इस तरह धागा कड़ा हो जाएगा और सुई में आराम से चला जाएगा.

मोमबत्ती

घर में मोमबत्ती तो आसानी से मिल जाएगी. मोमबत्ती की मदद से पतली सुई में आराम से धागा डाला जा सकता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

धागे की टिप को मोमबत्ती में अच्छे से रगड़ें. जिससे वैक्स धागे के सिरे में लग जाए. धागा थोड़ा कड़क हो जाए तो इसे सुई में डाल दें.

Next: फ्रिज में इस तरह आटा करें स्टोर, नहीं पड़ेगा काला, 24 घंटे रहेगा फ्रेश

Find out More..