थाली में क्यों नहीं परोसनी चाहिए तीन रोटियां?

थाली में क्यों नहीं परोसनी चाहिए तीन रोटियां?

Date: Sep 26, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

भोजन है संस्कार

हिंदू धर्म में भोजन को एक संस्कार माना गया है. भोजन बनाने से लेकर उसे परोसने, ग्रहण करने और बांटने तक के सबके अपने तरीके निर्धारित हैं.

भोजन परोसना

थाली में भोजन कैसे परोसा जाना चाहिए, और कितना परोसा जाना चाहिए इस बारे में क्या आपको पता है?

तीन रोटी परोसना

क्या आपको पता है की थाली में एक साथ तीन रोटियां परोसना अशुभ माना जाता है. इसके पीछे कुछ कारण भी बताए गए हैं. चलिए जानते हैं उन कारणों के बारे में.

ये है कारण

तीन अंक को अशुभ माना जाता है भोजन में इस अंक का उपयोग करना अच्छा नहीं माना जाता.

तीन रोटी की मृतक की थाली

किसी मृतक की 13वीं की थाली लगाई जाती है तो, उसमें तीन पूरियां रखी जाती हैं. इसलिए तीन रोटियों की थाली को मृतक की थाली मानी जाती है.

बढ़ते हैं विवाद

थाली में तीन रोटी परोसकर किसी व्यक्ति को देने से उसके मन में विवाद जैसे विचार आने लगते हैं. झगड़ा और विवाद से बचने के लिए थाली में कभी भी तीन रोटियां नहीं परोसनी चाहिए.

क्या है वैज्ञानिक कारण

वैज्ञानिक नजरिये से देखा जाए तो, एक बार में ज्यादा भोजन नहीं करना चाहिए. एक बार में तीन रोटियां देने से आहार की मात्रा बढ़ सकती है.

थाली में दें ये विकल्प

एक थाली में एक कटोरी दाल, एक कटोरी सब्जी, दो रोटी पर थोड़े से चावल रखना चाहिए. इससे आप उतना ही भोजन कर पाएंगे जितनी जरूरत होगी.

Next: चमत्‍कारी है हरसिंगार का फूल, इन बीमारियों को रखता है दूर

Find out More..