हीटवेब की वजह से जोधपुर में बाघिन अंबिका की हुई मौत

हीटवेब की वजह से जोधपुर में बाघिन अंबिका की हुई मौत

Date: May 21, 2024

By: Harsh Mishra, Bharatraftar

2016 में जोधपुर लाई गई अंबिका बाघिन

अंबिका बाघिन को कानपुर से जोधपुर के माचिया जैविक पार्क में लाया गया था.

कुनबा बढ़ाने के लिए लाई गई थी अंबिका

 जोधपुर में शेरों का कुनबा बढ़ाने के लिए 2016 में कानपुर से इस बाघिन को यहां लाया गया था. 

हीटवेब के चलते अंबिका की हुई मौत

सोमवार शाम पांच बजे अंबिका ने खाना खाया. शाम को वह गहरी नींद में सो रही थी. उसके बाद उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी.

सात सालों से नर शेर एंथोनी के साथ अंबिका रहे रही थी

सात सालों से अंबिका नर शेर एंथोनी के साथ रह रही थी. शेरनी अंबिका को 2016 में कानपुर से जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क लेकर आए थे.

माचिया पार्क के अधिकारी ने बताया कि पार्क में तापमान ज्यादा रहता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि संभवत गर्मी से बचने के संसाधन समुचित नहीं होने की वजह से अंबिका की मौत हुई है.

राजस्थान में हीटवेब

राजस्थान में पिछड़े कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने राजस्थान हीटवेब का अलर्ट जारी कर रखा है. जिस वजह से जोधपुर में 45 डिग्री पारा था. 

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..