बिना ब्रश के आसानी से साफ होगी टॉयलेट सीट, ना आएगी घिन, ना लगाना पड़ेगा हाथ

बिना ब्रश के आसानी से साफ होगी टॉयलेट सीट, ना आएगी घिन, ना लगाना पड़ेगा हाथ

Date: Sep 20, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

साफ सुथरा टॉयलेट

अगर किसी घर की साफ सफाई का जायजा लेना हो तो टॉयलेट पूरे घर का हाल बयां कर देता है. अगर आपका घर काफी साफ सुथरा है लेकिन टॉयलेट गंदा है तो इंप्रेशन अच्छा पड़ना पक्का है.

टॉयलेट क्लीनिंग

अच्छी हेल्थ के लिए टॉयलेट का क्लीन होना बेहद जरूरी है. लेकिन टॉयलेट क्लीनिंग का काम बेहद बोरिंग और घिन भरा होता है.

क्लीनिंग हैक

टॉयलेट सीट पर जमा किए दाग काफी जिद्दी होते हैं जो आसानी से नहीं जाते. और जिसे साफ करना हर किसी को पसंद भी नहीं होता. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो, आज हम आपको एक ऐसा क्लीनिंग हैक बताएंगे जो आपके काफी काम आने वाला है.

साइट्रिक एसिड

टॉयलेट सीट में जमा जिद्दी और पीले दाग को हटाने के लिए साइट्रिक एसिड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ना तो आपको ब्रश की और ना ही हाथ लगाने की जरूरत पड़ेगी.

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले थोड़ा सा गरम पानी टॉयलेट सीट में डालें. सिट्रिक एसिड को टॉयलेट सीट पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें.

फिर करें फ्लश

कुछ देर बाद फ्लश करते हुए सीट को साफ कर लें. इससे सारा पीलापन आसानी से हट जाएगा और टॉयलेट सीट एकदम नई जैसी चमचमाने लगेगी.

ईनो पाउडर

टॉयलेट सीट से जिद्दी पीले दागों को हटाने के लिए ईनो पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

टॉयलेट क्लीनर में ईनो पाउडर को अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस मिक्सचर को टॉयलेट सीट पर डालकर करीब 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद फ्लश ऑन कर दें.

आसानी से होगी सफाई

ईनो पाउडर के इस तरह के इस्तेमाल से टॉयलेट सीट आसानी से साफ हो जाएगी. इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

फिटकरी

टॉयलेट के जिद्दी दागों को फिटकरी से साफ किया जा सकता है. इससे टॉयलेट सीट में लगे दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

टॉयलेट क्लीनर में फिटकरी के पाउडर को मिक्स करके पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को पूरी सीट में अच्छी तरीके से लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद फ्लश करते हुए सीट को क्लीन कर लें.

Next: चमत्‍कारी है हरसिंगार का फूल, इन बीमारियों को रखता है दूर

Find out More..