खाने में गलती से गिर गया ज्यादा नमक, घबराने की बजाय ये नुस्खे अपनाएं
Date: Oct 23, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
नमक
अगर सब्जी में नमक न हो तो खाने का स्वाद नहीं आता। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सब्जी बनाते समय अंदाजा न होने की वजह से सब्जी में नमक ज्यादा पड़ जाता है। ऐसे में खाने का पूरा स्वाद ही बिगड़ जाता है|
उबला आलू
यदि सब्जी में ज्यादा नमक डल जाए तो ऐसे में आप उबला आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं।। ये सब्जी में ज्यादा नमक सोखने का काम करता है।
नींबू का रस
नींबू का स्वाद खट्टा होता है। ऐसे में अगर दाल में नमक ज्यादा डल जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसमें नींबू का रस डाल दें क्योंकि इसका खट्टापन नमक की मात्रा को बराबर कर देगा
दही
सब्जी में नमक ज्यादा हो जाने पर आप दही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सब्जी में एक या दो चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला दें।
आटे की लोई
दाल या फिर सब्जी अगर किसी में भी नमक की मात्रा ज्यादा हो गया हो तो ऐसे में आटे की लोई का इस्तेमाल करें। आटे की लोई नमक को सोख लेगी।
देसी घी
घी भी सब्जी में नमक की मात्रा को कम करने का काम करता है। अगर नमक के साथ-साथ मिर्च भी ज्यादा हो गई है तो ऐसे में देसी घी का इस्तेमाल करें।
ब्रेड
ब्रेड भी सब्जी में नमक की मात्रा को कम करने का काम करता है। ब्रेड के टुकड़ो को आप खाने में डाल सकती है|
Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें