एक बार देखेंगीं तो देखती ही रह जाएंगी, काफी ट्रेडिंग में है ये गोल्ड चेन की डिजाइंस
Date: Sep 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
गोल्ड चेन
गोल्ड चेन का ट्रेंड हमेशा से ही महिलाओं में रहा है. भारी हो या हल्की हर ओकेजन में पहनने के लिए चेन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. अगर आप भी गोल्ड चेन की शौकीन है तो, आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
हैवी चेन
गोल्ड की हैवी चेन गले में काफी खूबसूरत लगती है. इसमें आपको कई सारी डिजाइंस मिल जाएंगी.
चाकरी डिजाइन
गोल्ड चैन का यह सबसे नया डिजाइन है जो आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. आप इस डिजाइन की चेन ट्राई कर सकती हैं.
स्प्रिंग डिजाइन
अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो आप गोल्ड चेन में स्प्रिंग डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये देखने में काफी अनोखी लगती है.
राउंड डिजाइन चेन
अगर आपको हैवी चैन पसंद है तो, ये डिजाइन आपको काफी ज्यादा अच्छी लगेगी. इस गोल्ड चैन को पहन कर आपका लुक काफी क्लासी लगेगा.
कंठी चेन डिजाइन
गोल्ड कंठी चेन डिजाइन ट्रेडिशनल डिजाइन है. इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. इसे आप पानी मां, दादी और नानी के लिए खरीद सकती हैं.
लॉक चाबी डिजाइन
इस डिजाइन की गोल्ड चेन की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. इस डिजाइन की चेन को आप अपने हिसाब से और भी ज्यादा हैवी बनवा सकती हैं.
प्लेन चेन डिजाइन
मैं आपको बहुत भारी और डिजाइनर चेन पसंद नहीं है तो, आप सिंपल और प्लेन चेन का चुनाव भी कर सकती हैं. ये देखने में काफी एलिगेंट लगती है.
पत्तेदार डिजाइन
आजकल पत्तेदार गोल्ड चैन डिजाइंस काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं. गले में पहनने के बाद इसका लुक बिल्कुल अलग लगता है. इसके साथ आप छोटा सा पेंडेंट भी पेयर कर सकती हैं.
लक्ष्मी हार डिजाइन चेन
लक्ष्मी हार कम चेन ज्यादा डिजाइंस देखने में काफी अच्छी लगती है. इसे पहनने के बाद आपको रॉयल लुक मिलेगा.
Next: पेट में गैस के दर्द से तड़प रहा है टॉडलर उम्र का बच्चा, ये आसान सी होम रेमिडी तुरंत दिखाएंगी असर