रोटी बनाते समय आजमा लीजिए ये टोटके, रातों-रात बन जाएंगे करोड़पति

रोटी बनाते समय आजमा लीजिए ये टोटके, रातों-रात बन जाएंगे करोड़पति

Date: Sep 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में पैसे रूपों से जुड़े कई सारे उपाय मौजूद हैं. अगर आप चाहते हैं कि दूसरों की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे और आप करोड़पति बन जाएं. तो आटे से जुड़े ये उपाय आपको जरूर करने चाहिए.

रोटी से जुड़े टोटके

रोटी बनाते समय किए गए टोटके आपको धन लाभ दिला सकते हैं. इतना ही नहीं इससे मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.

खिंचा चला आएगा धन

जब मां लक्ष्मी की कृपा होगी तो धन अपने आप खिंचा चला आएगा. इसके लिए आटा गूंथते समय आपको कुछ चीजें मिलाने की जरूरत होगी.

पैसों की होगी बारिश

अगर आप चाहते हैं कि, आपके घर परिवार पर पैसों की बारिश हो. तो आटा गूंथते समय उसने थोड़ा सा घी और चीनी के कुछ दाने मिला लें.

शुक्र ग्रह से कनेक्शन

घी और शक्कर का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. शुक्र ग्रह धन विलासिता और ऐश्वर्य का कारक होता है. इससे जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.

नहीं होगी धन की कमी

रोटी बनाने से पहले आते को गूंथते समय उसमें घी और चीनी के दाने मिलाने से धन की कभी भी कमी नहीं होती.

ग्रह दोष होंगे दूर

इस बात का ध्यान रखें कि पहली रोटी गाय की और आखिरी रोटी कुत्ते की जरूर निकालें. इससे सारे ग्रह दोष दूर होंगे और देवी देवता प्रसन्न होंगे.

तवे में छिड़के नमक

जब भी रोटी बनाई तो उससे पहले तवे में थोड़ा सा नमक छिड़क लें. उसके बाद ही रोटी बनाना शुरू करें. इस टोटके से धन प्राप्ति के सारे रास्ते खुल जाएंगे.

अन्नपूर्णा को रखें खुश

धन प्राप्ति के लिए कभी भी मां अन्नपूर्णा को नाराज ना करें. कभी भी खाने की बर्बादी ना करें. इससे मां अन्नपूर्णा खुश होंगे और धन की कमी नहीं होगी.

Next: हरे मटर में कौन सा विटामिन पाए जाते हैं?

Find out More..