ब्लैकहेड से हो गए हैं परेशान तो ट्राय करें, ये वायरल हैक

ब्लैकहेड से हो गए हैं परेशान तो ट्राय करें, ये वायरल हैक

Date: Sep 02, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स की समस्या अक्सर लोगों को हो जाती है, खासतौर से ऑयली स्किन वालों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है

क्या होते हैं

त्वचा के रोम छिद्र बंद होने पर उनमें अतिरिक्त तेल जमा हो जाता है ऐसे में गंदगी रोम छिद्र में ही जम जाति है उसे ही ब्लैकहेड्स कहते हैं

खराब लुक

ब्लैकहेड्स की वजह से पूरा लुक देखने में खराब लगता है यह चेहरे पर साफ तौर पर अलग से चमकता है

घरेलू नुस्खे

अगर आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खे को ट्राय करें

नमक चीनी से करें स्क्रब

आप अपने चेहरे पर नमक और चीनी से स्क्रब कर सकते हैं, इससे स्किन डीप क्लीन हो जाएगी, साथ ही ब्लैकहेड्स की समस्या से भी राहत मिलेगा

टी ट्री ऑयल

रात में सोने से पहले चेहरे पर टी ट्री ऑयल से मसाज करें, ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करते रहे, इससे भी आपको ब्लैकहेड से राहत मिलेगा

ग्रीन टी

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी की पत्तियों से चेहरे पर मसाज कर सकते हैं, इसे पहले पानी में भी धोले फिर चेहरे पर मसाज करें

नींबू का रस रामबाण

एक चम्मच नींबू के रस को थोड़े से पानी में घोल लें,अब इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें, इससे भी आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा

दालचीनी

शहद में दालचीनी का पाउडर मिक्स करके ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर से नॉर्मल पानी से धो लें

टिप्स और केयर

अगर चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या है तो रोजाना सुबह शाम चेहरा जरूर धोएं, त्वचा जितनी साफ रहेगी उतनी जल्दी ब्लैकहेडस हटेंगे

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..