झड़ते बालों से हैं परेशान, इस तेल से झटपट बढ़ेगी ग्रोथ, घर में इस तरह करें तैयार
Date: Sep 23, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
रोजमेरी ऑयल
बालों को लंबा करने के लिए आप रोजमेरी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों के झड़ने की भी समस्या को कम करता है। जानते है घर में बनाने का तरीका|
स्टेप 1
सबसे पहले 1 कप- नारियल तेल,3 बड़े चम्मच- सूखी मेहंदी,2 चम्मच- रोजमेरी के पत्ते मिलाकर तैयार कर लें।
स्टेप 2
इसके साथ आप जोजोबा ऑयल भी मिला लें| अब ढक्कन बंद करें और इसे 4 सप्ताह तक धूप में रखें| आप चाहें तो इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं|
तेल से मसाज
आप रोजमेरी ऑयल को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते है और इससे बालों की मसाज कर सकते है|
कंघी नहीं करनी चाहिए
तेल लगाने के तुरंत बाद बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल जरूरत से ज्यादा टूटने लगते हैं।
ज्यादा देर तक तेल नहीं
अगर आप ज्यादा देर तक तेल लगाए रखेंगी तो इससे बालों में धूल और गंदगी जम जाएगी, जिससे आपके बाल ज्यादा गंदे हो जाएंगे।
ज्यादा देर तक मसाज नहीं
आपको यह पता होना चाहिए कि कितनी देर मसाज करनी है। लंबे समय तक मसाज करने से बाल कमजोर हो सकते हैं। बाल उलझ भी सकते हैं।
गीले बालों में तेल नहीं
इस बात का खास ध्यान रखें की कभी भी गीले बालों में तेल अप्लाई न करें। इससे बाल और ज्यादा झड़ने शुरू हो जाएंगे
Next: आखिर कब रखा जाएगा अष्टमी का व्रत, किस दिन खिलाया जाएगा कन्या भोज