अंडे का मास्क
अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कटोरे में एक अंडा, एक टी स्पून शहद और तीन टी स्पून्स ऑलिव ऑइल मिलाएं। इस मास्क को बालों पर आधे घंटे तक रहने दें और फिर अच्छी तरह शैंपू से धो लें।