दो मुंहे बालों से परेशान ? ट्राई करें ये घरेलू नुस्खें

दो मुंहे बालों से परेशान ? ट्राई करें ये घरेलू नुस्खें

Date: Aug 09, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

एलोवेरा

बालों का ध्यान रखने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसमें कई सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को गहराई तक हाइड्रेट करते हैं। इसे रात के समय सोने से पहले भी बालों पर लगा सकते हैं।

नारियल तेल

दो मुंहे बालों की दिक्कत से बचने के लिए आप नारियल का तेल भी लगा सकते हैं।नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट के साथ कई नेचुरल गुण पाए जाते हैं। ये बालों को मॉइस्चराइज करने और नमी देने में काफी मदद करते हैं।

केले का मास्क

अगर आपके बाल ज्यादा फ्रीजी या ड्राई हैं तो केले का मास्क लगाएं. इससे आपके बालों में शाइनिंग तो आएगी ही लेकिन इसके साथ बाल मॉइस्चराइज भी होंगे।

प्याज का तेल

प्याज का तेल भी दोमुंहे बालों को कम करने में मदद करता है। इससे बालों में मॉइश्चर बना रहता है. इसका तेल लगाने से ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या नहीं होती है।

अंडे का मास्‍क

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप कटोरे में एक अंडा, एक टी स्पून शहद और तीन टी स्पून्स ऑलिव ऑइल मिलाएं। इस मास्क को बालों पर आधे घंटे तक रहने दें और फिर अच्‍छी तरह शैंपू से धो लें।

पपीते का मास्‍क

पपीता स्किन के साथ साथ दोमुंहे बालों की समस्या को भी ठीक करता है। मास्‍क बनाने के लिए आप पके पपीते को दही के साथ अच्‍छी तरह से मिलाएं और बालों पर लगाएं. सूखने पर सिर को ठंडे पानी से धोएं फिर शैंपू कर लें।

शहद का मास्‍क

बालों को मुलायम बनाने और ड्राइनेस हटाने के लिए शहद और दही को मिक्स करें और बालों के नीचे वाले हिस्से पर लगाए। इसे करीब आधे घंटे तक बालों पर रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू के साथ वॉश कर लें।

दही

दही एक अच्छा मॉइश्चराइजर है जो बालों को नमी भी देता है और उन्हें चिपचिपा भी नहीं बनाता। बिना फ्लेवर वाला दही लेकर बालों में लगाएं और इसे 15 मिनट बाद धोकर हटा लें।

गर्म तेल से चंपी

अगर आपके बाल पहले से दोमुंहे हो चुके हैं तो नारियल तेल को हल्‍का गुनगुना करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं और 10 मिनट मसाज करें।

ट्रिमिंग

दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को कम से कम हर 6 महीने में ट्रिम जरूर कराना चाहिए। ऐसा न करने पर बालों की ग्रोथ पर तो असर पड़ता ही है, साथ में ये दो मुंहे भी होने लगते हैं।

Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

Find out More..