15 अगस्त पर मैचिंग आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये लिपस्टिक शेडस्

15 अगस्त पर मैचिंग आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये लिपस्टिक शेडस्

Date: Aug 14, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के दिन हर दिल, हर घर में देश भक्ति का भाव देखने को मिलेगा. इस दिन हर भारतीय देशभक्ति में डूबा रहेगा. हर स्कूल, दफ्तर में भारत का तिरंगा लहराएगा. स्वतंत्रता दिवस

लिपस्टिक शेड्स

ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ क्लासी और ग्लैम लिपस्टिक अच्छा लगेगा. इससे आपके लुक को परफेक्ट लुक मिलेगा.

ट्रेंडी शेड्स

आज हम आपको मिनिमल मेकअप के हिसाब से कुछ ट्रेंडी और खूबसूरत शेड्स दिखाएंगे, जो 15 अगस्त के लिए परफेक्ट रहेगा.

ब्राउन शेड

अगर आप सफेद, गुलाबी या क्रीम कलर का कपड़ा पहन रही हैं, तो ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगा सकती है. यह आपको नेचुरल लुक देगा.

रेड शेड

अगर आप कुछ बोल्ड शेड ट्राई करना चाहते हैं तो आप सदाबहार रेड लिपस्टिक लगा सकती हैं, जो हर आउटपुट पर जचता है. 

न्यूड शेड

आजकल मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड शेड लिपस्टिक काफी ट्रेडिंग में चल रही है, नेचुरल लुक के लिए आप न्यूड शेड भी चुन सकती हैं. 

नेचुरल शेड

नेचुरल लुक के लिए आप बेबी पिंक या लाइट पिंक शेड भी लगा सकतीं हैं. 

मैचिंग लिप शेड

अगर आप ऑरेंज कलर का आउटफिट वियर कर रही हैं, तो ऑरेंज कलर की लिपस्टिक ट्राय कर सकती हैं.

मरून शेड

डार्क कलर की आउटफिट के साथ डार्क मैरून शेड लिपस्टिक भी खूब जचेगी. ये आपको बोल्ड लुक देगी. 

ग्लॉसी लिप शेड

आप ग्लॉसी लिप शेड्स भी चुन सकती है. अपने आउटफिट के हिसाब से आप ग्लौसी लिप्सटिक ट्राय कर सकती हैं.

Next: खत्म हो गया AC का सीजन, अब आई पैक करने की बारी, जानिए क्या है सही तरीका

Find out More..