तुरंत आजमा लीजिए ये हैक, कभी नहीं गिरेगी गोल्ड चेन

तुरंत आजमा लीजिए ये हैक, कभी नहीं गिरेगी गोल्ड चेन

Date: Sep 22, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गोल्ड चेन का क्रेज

ऑफिस गोइंग गर्ल हो या फिर कोई ग्रहणी. गोल्ड चेन पहनना हर किसी की पहली पसंद है. हर रोज पहनने के लिए गोल्ड चेन बेस्ट ऑप्शन में से एक है.

भारी नुकसान

गोल्ड चेन जितनी गले के खूबसूरती बढ़ती है, उतनी ही भारी नुकसान का कारण ही बन सकती है. इससे जुड़ा हजारों और लाखों का नुकसान तब हो जाता है जब ये गले से गिर जाती है.

काम के हैं ये हैक

भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको गोल्ड चैन से जुड़े कुछ ऐस कमाल के हैक के बारे में बताएंगे, जिनको आजमाने के बाद गोल्ड चेन कभी नहीं गिरेगी.

लॉक करें चेक

अगर आप चाहती हैं कि आपकी गोल्ड चेन ना गिरे तो, उसे खरीदते समय उसमें लॉक जरूर लगवा लें. कई चेन में लॉक पहले से लगा होता है. इसलिए इसे अच्छे से चेक कर लें.

काम के प्लास्टिक लॉक

अक्सर इयररिंग्स के साथ में व्हाइट कलर का प्लास्टिक लॉक मिलता है. आप इसी लॉक को चेन के हुक में फंसाकर बंद करेंगी, तो गोल्ड चेन कभी नहीं गिरेगी.

सेफ्टी पिन

सिर्फ साड़ी और दुपट्टा ही नहीं, सेफ्टी पिन आपकी गोल्ड चेन को भी सिक्योर करके रख सकती है. चैन को लॉक करते समय उसमें सेफ्टी पिन लगा लें. ध्यान रखें सेफ्टी पिन ज्यादा बड़ी ना हो वरना वो खुल सकती है.

रबर बैंड

अगर आप डबल नेकलेस पहन रही हैं तो, चेन को छोटे से रबड़ बैंड के साथ सिक्योर कर सकती हैं. इस तरीके से भी गोल्ड चेन नहीं गिरेगी.

बॉडी टेप

आप अपनी गोल्ड चेन को स्टक करने के लिए बॉडी टेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इस तरीके से चेन गिरने का डर नहीं रहेगा.

Next: खासी ने रातों की नींद उड़ा दी हैं, तो इस घरेलू नुस्ख़े को अपनाएं, जल्द आराम मिलेगा

Find out More..