स्किन को रातों-रात सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने के लिए ये होममेड बॉडी स्क्रब करें ट्राय

स्किन को रातों-रात सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाने के लिए ये होममेड बॉडी स्क्रब करें ट्राय

Date: Jul 31, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्किन केयर

चेहरे के साथ-साथ हाथ पैर और पूरे शरीर की त्वचा का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

टैनिंग

फेस हाथ पैर के साथ-साथ गार्डन में भी टैनिंग हो जाती है कभी-कभी धूप से त्वचा झुलस भी जाती है. ऐसे में रूखी त्वचा को ताजगी और ठंडक देना जरूरी है. 

बॉडी स्क्रब

स्किन को टैन फ्री और ग्लोइंग बनाने के लिए बॉडी स्क्रब बेस्ट रहेगा. आप इस स्क्रब को आसानी से घर पर बना सकते हैं.

स्क्रब में इस्तेमाल होने वाली चीजें

स्क्रब बनाने के लिए आपको शहद, नारियल का तेल, चीनी और आपका पसंदीदा बॉडी वॉश चाहिए होगा.

स्टेप 1

चीनी को पहले पीस ले, अब इसके पाउडर में शहद और नारियल तेल मिला लें. अब इसमें एक चम्मच बॉडी वॉश मिक्स कर ले.

स्टेप 2

नहाने से पहले इस स्क्रब को हाथों पैरों पर लगे और अच्छी तरह से मसाज करें. अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार लगाएं.

फायदे

इस होममेड बॉडी स्टेप्स से टैनिंग की समस्या कम होगी रूखी त्वचा को पोषण मिलेगा और स्किन मॉइश्चराइज भी रहेगी.

एक्सपर्ट से राय

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव, तो अपने स्क्रीन पर कुछ भी लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..