ब्लाउज के यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन करें ट्राय, दिखेंगी सबसे अलग

ब्लाउज के यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन करें ट्राय, दिखेंगी सबसे अलग

Date: Sep 22, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

ब्लाउज डिजाइन

सिंपल साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज अट्रैक्टिव लुक देता है, बॉलीवुड सितारे ज्यादातर ऐसे आउटफिट वियर करना पसंद करती हैं

बैक-फ्रंट डिजाइन

अगर आप सिंपल साड़ी पहन रही है तो ब्लाउस के बैक और फ्रंट डिजाइन को क्लासी और हैवी लुक दे सकती हैं

डीप बॉर्डर बैक

आजकल ब्लाउज में बैक डिजाइन में आप डीप शेप वाला बॉर्डर लुक सिल्वा सकती हैं, ये हर साड़ी पर जचेगा

ओवल डिजाइन

आप बैक ब्लाउज डिजाइन में ओवल डिजाइन भी सिल्वा सकती हैं, ये भी काफी क्लास ही लुक देगा

बोट नेक डिजाइन

ब्लाउज में बोट नेक डिजाइन तो हमेशा से ट्रेडिंग में रहा है, इस तरह के शेप में ब्लाउज की पूरी डिजाइन बैक पर दिखती है

कटआउट ब्लाउज

जिन लोगों को बोल्ड डिजाइन पसंद नहीं है, वो कटआउट ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं, इस तरह के ब्लाउज भी अच्छे लगते हैं

शॉर्ट कट डिजाइन

ब्लाउज में फ्रंट कट ट्रिएंगल डिजाइन काफी ट्रेडिंग में है आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन भी ट्राय कर सकती हैं

स्ट्रैप डीप नेक

आप ब्लाउज डिजाइन में स्ट्रैप डीप नेक डिजाइन भी सिल्वा सकती हैं, इस तरह की डिजाइन ज्यादातर लड़कियां पसंद करती हैं

स्वीटहार्ट डिजाइन

आप ब्लाउज डिजाइन में फ्रंट स्टाइल में स्वीटहार्ट डिजाइन बनवा सकती हैं, आजकल ज्यादातर महिला इस तरह की डिजाइन पसंद कर रही है

वी डीप नेक

आप फ्रंट में भी डीप नेक डिजाइन भी बनवा सकती हैं, इस तरह के डिजाइन साड़ी लहंगा दोनों पर जचते हैं

Next: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के फिट बॉडी का राज वीगन डाइट, ये 10 सितारे करते है फॉलो

Find out More..