कब उखाड़ना चाहिए तुलसी का पौधा? जानिए इससे जुड़े नियम
Date: Sep 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तुलसी
भारत में तुलसी को देवी तुल्य माना गया है. इतना ही नहीं तुलसी के पौधे से जुड़े भी कई महत्व है.
पूजा का विधान
तुलसी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि, तुलसी पूजा से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
इस स्थिति के क्या करें?
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या करें, जब तुलसी के पौधे को उखाड़ने की नौबत आ जाए?
नियम
घर में लगा तुलसी का पौधा जब तक सूख न जाए तब तक उसे नहीं उखाड़ना चाहिए.
इस दिन ना उखाड़े
तुलसी के पौधे को सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, अमावस्या, एकादशी, पितृपक्ष, पूर्णिमा और रविवार के दिन बिल्कुल भी नहीं उखाड़ना चाहिए.
कब तोड़ें मंजरी
तुलसी के पौधे में लगी मंजरी जब तक गहरे भूरे रंग की ना हो जाए, तब तक उसे भी नहीं तोड़ना चाहिए.
भगवान का स्मरण
जब भी तुलसी का पौधा उखाड़े तो उस समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का स्मरण जरूर करें.
ना करें ये गलती
तुलसी का पौधा उखाड़ने के बाद उसे कूड़े में फेंकने की बिल्कुल भी गलती ना करें.
जल में करें प्रवाहित
तुलसी का पौधा उखाड़ने के बाद उसे पवित्र नदी के जल में ही प्रवाहित करें.
Next: इन 6 लोगों के लिए जहर से कम नहीं है पनीर
Find out More..