आज ही इंस्टाग्राम में बंद करें ये सेटिंग, वरना कोई भी आपका मैसेज पढ़ सकता है

आज ही इंस्टाग्राम में बंद करें ये सेटिंग, वरना कोई भी आपका मैसेज पढ़ सकता है

Date: Sep 27, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में है, ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन इसमें कुछ सेटिंग्स ऐसी भी होती हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं

इंस्टाग्राम सेटिंग

बहुत बार ऐसा होता है कि हम कुछ लोगों के मैसेज का जवाब नहीं देना चाहते हैं, ऐसे में कैसे उन लोगों से अपना ऑनलाइन स्टेटस और अनसीन मैसेज हाइड करें?

रीड रिसिप्ट करें बंद

अगर आप भी समस्या से परेशान है तो आप खुश हो जाइए क्योंकि इस समस्या का समाधान बहुत आसान है, आप व्हाट्सएप की तरह इंस्टाग्राम में भी रीड रिसिप्ट बंद कर सकते हैं

इंस्टाग्राम ओपन करें

इंस्टाग्राम में रीड रिसिप्ट बंद करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं

चैट सेक्शन

इसके बाद चैट सेक्शन में जाकर शो प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें

प्राइवेसी एंड सेफ्टी

प्रोफाइल ऑप्शन पर जाने के बाद प्राइवेसी एंड सेफ्टी पर क्लिक करें, यहां पर आपको रीड रिसिप्ट का ऑप्शन अनेबल शो होगा जिसे आपको डिसेबल करना है

टाइपिंग इंडिकेटर

इसके बाद नीचे ही आपको एक और ऑप्शन दिखेगा टाइपिंग इंडिकेटर इसे भी डिसेबल कर दें

इन इंडिकेटर को करें बंद

इन दोनों सेटिंग को बंद करने के बाद आपका लास्ट सीन, मैसेज सीन और टाइपिंग इंडिकेटर किसी को भी शो नहीं होगा

Next: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के फिट बॉडी का राज वीगन डाइट, ये 10 सितारे करते है फॉलो

Find out More..