किचन में उल्टी कढ़ाई रखना शुभ या अशुभ?

किचन में उल्टी कढ़ाई रखना शुभ या अशुभ?

Date: Sep 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु से जुड़े नियम

वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़े कई नियम हैं. इन नियमों का पालन करने से परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे में जानते हैं कि उल्टी कढ़ाई रखने से क्या होता है?

नेगेटिव एनर्जी

वास्तु शास्त्र के अनुसार कढ़ाई उल्टी रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार होता है और धीरे धीरे सारी पॉजिटिविटी खत्म होने लगती है.

पैसे की किल्लत

किचन में कढ़ाई उल्टी रखने से घर के सदस्यों को पैसों की किल्लत हो सकती है.

कर्ज का बोझ

वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में कढ़ाई उल्टी रखने से कर्ज का बोझ बढ़ सकता है. साथ ही कई और समस्याएं हो सकती हैं.

आर्थिक तंगी

किचन में उल्टी कढ़ाई रखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. जिससे धन हानि का खतरा भी बना रहता है.

काम में रुकावटें

किचन में कढ़ाई उल्टी रखने से बनते काम भी रुकने लगते हैं. जिस वजह से सफलता कोसों दूर चली जाती है.

गृह क्लेश

अगर किचन में कढ़ाई उल्टी रखी जाती है तो घर में क्लेश और लड़ाई झगड़े बढ़ने लगते हैं. वैवाहिक जीवन में भी लड़ाइयां बढ़ती हैं.

Next: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के फिट बॉडी का राज वीगन डाइट, ये 10 सितारे करते है फॉलो

Find out More..