अब लहसुन छीलने में नहीं लगेगा समय, बाजार में आया नया औजार
Date: Sep 05, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सबसे टफ काम
खाना बनाने से ज्यादा खाने की तैयारी करने में समय लगता है,ऐसे में समय की बचत करने के लिए बाजार में लहसुन छीलने की नई तकनीक आ गई है
लहसुन
लहसुन खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ हमारे सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन इसे छीलना सबसे झंझट का काम लगता है
छीलना पसंद नहीं
कई बार लोग खाने में लहसुन का इस्तेमाल इसलिए नहीं करते क्योंकि लहसुन छीलने में काफी समय लगता है और हाथ भी महकने लगता है
जबरदस्त है तरीका
अगर आप भी इस समस्या का तोड़ ढूंढ रहे हैं, तो आजकल एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लहसुन छीलने का जबरदस्त तरीका बताया गया है
एक बार में छिले लहसुन
वायरल वीडियो में एक क्लिपर दिखाया गया है, जिसकी मदद से सारा लहसुन बहुत आसानी से एक बार में छील जाता है
आसान होगा काम
इस औजार की खास बात यह है कि इससे आपके नाखून भी नहीं खराब होंगे और लहसुन आसानी से छील जाएगा
इंस्टा पर शेयर
इस वीडियो को इंस्टा पर kendall.s.murray नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोगों ने जमकर लाइक किया है
Next: कहीं आप भी तो ठंड में नहीं पीते गरम पानी? जान लीजिए गरम पानी पीने का सही समय
Find out More..