बालों की देखभाल के लिए करें सेंधा नमक का इस्तेमाल, जान लें पहले सही तरीके
Date: Aug 11, 2024
By: Ankit Rawat, Bharatraftar
सेंधा नमक जिसे पहाड़ी नमक भी कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से रूखे बाल दोबारा मुलायम बन सकते हैं।
सेंधा नमक मैग्नीशियम, ऑक्सीजन और सल्फर के संयोजन से बना मिनरल कंपाउंड है।
सेंधा नमक में मौजूद मैग्नीशियम बालों के विकास के लिए अच्छा माना जाता है
यह प्रोटीन संश्लेषण को बढ़ावा देता है और कोलेजन निर्माण को भी बढ़ाता है।
सेंधा नमक की मदद से बाल जल्दी बढ़ते हैं और बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।
सेंधा नमक से बालों की मालिश करने से बाल घने और अधिक मजबूत बन सकते हैं।
सिर की त्वचा पर होने वाली खुजली, जलन और रूसी जैसी समस्याओं से निपटने में मदद कर सकता है।
इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव संवेदनशील त्वचा को आराम देते हैं।
इसका एक्सफोलिएटिंग प्रभाव सिर पर बनने वाली पपड़ी को खत्म करता है और खुजली से राहत दिलाता है।
मानसून में बाल तैलीय और चिपचिपे हो जाते हैं। सेंधा नमक इस परेशानी से निपटने के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
सेंधा नमक आपके बालों की प्राकृतिक चमक को बढ़ाता है और उन्हें पोषण भी प्रदान करता है।
Next: Ganesh Chaturthi 2024: किसी ने ब्लू थीम बनाई, तो कोई ले आया ढ़ोल नगाड़े, देखिए कैसे सेलिब्रिटीज ने किया बप्पा का स्वागत
Find out More..