RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर को इस तरह करें इस्तेमाल, कई काम हो जाएंगे आसान

RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर को इस तरह करें इस्तेमाल, कई काम हो जाएंगे आसान

Date: Aug 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

हर घर में मिलेगा RO

आजकल हर घर में RO आसानी से देखने को मिल जाता है. क्योंकि ज्यादातर लोगों को अब RO का पानी पीने की आदत हो चुकी है.

वेस्ट वाटर

जब भी RO का इस्तेमाल किया जाता है तो उससे वेस्ट वाटर भी निकलता है. जिसे ज्यादातर लोग यूं ही बहने देते हैं.

वेस्ट वाटर का इस्तेमाल

RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है.

कार धोना

RO से निकलने वाले वेस्ट वाटर को इकट्ठा करके आप उससे अपनी कार भी धो सकते हैं.

बाथरूम धोना

RO से रोजाना कई लीटर पानी बर्बाद होता है. आप इस पानी से बाथरूम को साफ कर सकते हैं.

पोछा लगाना

घर की साफ सफाई और पोछा लगाने में RO के वेस्ट वाटर का बढ़िया इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्लांटिंग

अगर आपने अपने घर पर पेड़ पौधे लगा रखे हैं, तो RO के वेस्ट वाटर को अपने गार्डन और पेड़ पौधों में डाल सकते हैं.

साफ सफाई

RO के वेस्ट वाटर से आप घर की गंदी जगहों की साफ सफाई कर सकते हैं.

आंगन की सफाई

बारिश के मौसम में आप RO के वेस्ट वाटर से अपने घर के आंगन की सफाई कर सकते हैं.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..