वास्तु अनुसार घर की किस दिशा में बनाएं टॉयलेट

वास्तु अनुसार घर की किस दिशा में बनाएं टॉयलेट

Date: Sep 27, 2024

By: Poonam Nishad, Bharatraftar

किचन

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हर चीज का अपनी दिशा में होना बहुत जरूरी है जैसे किचन का सही दिशा में होना जरूरी है वैसे ही टॉयलेट का भी

नकारात्मक प्रभाव

घर में टॉयलेट गलत दिशा में होने से परिजनों पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है

टॉयलेट के लिए सही स्थान

ज्योतिषों के अनुसार घर की दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में टॉयलेट होना अच्छा माना जाता है

दक्षिण दिशा की ओर मुख

घर में टॉयलेट इस तरह से बनवाए कि जब भी आप उसका इस्तेमाल करें आपका मुख दक्षिण की ओर रहे, ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा कोसों दूर रहती है

इस दिशा में गलती से भी न बनवाएं

घर के उत्तर पूरब दिशा में टॉयलेट होना बेहद अशुभ माना जाता है, इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र भी माना जाता है

आ सकती है परेशानियां

उत्तर पूर्व ईशान कोण में टॉयलेट होने से घर में परिजनों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं , साथी काम और धंधे में भी रुकावट आने लगती है

करें ये उपाय

अगर आपके घर में टॉयलेट पहले से ही पूर्व दिशा में बना हुआ है, तो इसके लिए कुछ वास्तु उपाय करें या टॉयलेट को हमेशा के लिए बंद कर दें

Next: सिर्फ 30 दिनों में आसानी से घर में उगाएं पान का पौधा, बेहद आसान है तरीका

Find out More..