टिफिन में कभी लीक नहीं होगी सब्जी, इस तरह से करें पैकिंग

टिफिन में कभी लीक नहीं होगी सब्जी, इस तरह से करें पैकिंग

Date: Aug 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

टिफिन लीक यानी दिन खराब

क्या हो जब टिफिन खोलते ही उसमें से सब्जियां दाल लीक होकर फैल जाए. जिस वजह से कपड़े खराब और पूरा का पूरा मूड भी खराब हो जाता है. समस्या से लगभग हर कोई वाकिफ होगा. लेकिन अब समय आ गया है कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

डबल लेयर कंटेनर

इस तरीके के कंटेनर गर्माहट और ठंडक को कंट्रोल कर सकते हैं. जिससे लीक होने की संभावना बेहद कम रहती है. 

बर्तनों के साइज

सब्जियां डाल आपको जितनी मात्रा में रखनी है उस हिसाब से ही बर्तनों का चुनाव करें. ऊपर तक खाना भर देने से वो लीक करने लगता है.

पहले खाना करें ठंडा

सब्जी या दाल को गरम-गरम टिफिन में पैक ना करें. पहले उसे अच्छे से ठंडा होने दें फिर उसे पैक करें. जिससे वो लीक नहीं होंगे.

थोड़ा रखें स्पेस

बर्तन को ऊपर तक खाने से ना भरें. ताकि गर्मी से फूलने पर सब्जी या दाल लीक ना हो.

इस तरह करें पैकिंग

पैकिंग करते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें की टिफिन में सबसे नीचे सूखी चीज होनी चाहिए यानी की रोटी या चावल, उसके ऊपर सब्जी या दाल रखें और फिर सबसे ऊपर सलाद रखें.

ये ऑप्शन भी काम के

टिफिन लीक होने की समस्या से बचाना है तो सब्जी या दाल को अलग से पैक करें. इसके अलावा टिफिन बैग में आइस पैक रखने से सब्जी और दाल कभी लीक नहीं होगी.

ध्यान रखने वाली बातें

टिफिन बाग का चुनाव ऐसा करें कि उसमें टिफिन अच्छे से फिट हो जाए. और जो खाने को भी ठंडा रखे.

Next: तुलसी पर कब नहीं जलाना चाहिए दीपक? यहां जानिए क्या है सही नियम

Find out More..