कपड़े धोने के बाद नहीं पड़ेगी प्रेस की जरूरत, बस वॉशिंग मशीन में डाल दीजिए ये चीज

कपड़े धोने के बाद नहीं पड़ेगी प्रेस की जरूरत, बस वॉशिंग मशीन में डाल दीजिए ये चीज

Date: Sep 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कपड़ा धोना और प्रेस करना

कपड़े धोने और फिर उन्हें प्रेस करने का काम काफी बोरिंग होता है. इसमें काफी ज्यादा समय भी लग जाता है. खासतौर से जब एक छुट्टी हो और उसमें कपड़ों का ढेर हो, तो ये सबसे बड़ी सजा लगने लगती है.

कैसे हो काम आसान

अब ऐसे में क्या किया जाए, जिससे ये काम थोड़ा आसान हो जाए. अगर आप भी ऐसे ही किसी ट्रिक की तलाश में हैं, तो आज हम आपको काफी मजेदार से उपाय बताएंगे. जिससे आपकी मेहनत आधी हो जाएगी.

मजेदार से उपाय

इसके लिए बस आपको आइस क्यूब्स यानी की बर्फ की कुछ टुकड़े चाहिए होंगे. जिससे आपका काम आधे से भी आधा हो जाएगा.

बर्फ वाला हैक

आज हम आपको ऐसे बर्फ वाले हैक के बारे में बताएंगे, उसके लिए आपको ड्रायर वाली वॉशिंग मशीन की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

सबसे पहले कपड़ों को नॉर्मली मशीन में अच्छे से वॉश कर लें.

दूसरा स्टेप

इसके बाद जब कपड़ों को ड्रायर में सुखाने की बारी आए तो, उसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डाल दें. अच्छे रिजल्ट के लिए ज्यादा बर्फ के टुकड़ों का इस्तेमाल करें.

नहीं पड़ेगी प्रेस की जरूरत

कपड़े सुखाते वक्त जब आप बर्फ के टुकड़े उसमें डालते हैं तो, काफी सारी सिलवटें अपने आप हट जाती हैं. उसके बाद कपड़ों में प्रेस की जरूरत नहीं पड़ती.

नहीं है ड्रायर वाली मशीन

अगर आपके पास ड्रायर वाली वाशिंग मशीन नहीं है तो, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसके बिना भी अपनी मेहनत को आधा कर सकती हैं.

पहला स्टेप

सबसे पहले कपड़ों को अच्छे से वॉश कर लें और उन्हें हैंगर में सूखने के लिए डाल दें.

दूसरा स्टेप

कपड़े में जहां भी आपको सिलवटें नजर आए वहां पर विनेगर और पानी के मिक्सर का स्प्रे कर दें.

कैसे करें तैयार

इसे बनाने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और दो से तीन चम्मच व्हाइट विनेगर मिला लें. इससे स्प्रे करते ही कपड़ों की सारी सिलवटें दूर हो जाएंगी.

Next: पितृपक्ष में ये 7 काम गलती से भी ना करें

Find out More..