इलेक्ट्रिक केतली में पड़ गए हैं पानी के दाग, तो आसान सी ट्रिक से करें इन्हें साफ

इलेक्ट्रिक केतली में पड़ गए हैं पानी के दाग, तो आसान सी ट्रिक से करें इन्हें साफ

Date: Aug 08, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

इलेक्ट्रिक केतली में पानी के दाग

इलेक्ट्रिक केतली के ऊपर अक्सर पानी के छीटे पड़ने लगते हैं जो दाग बन जाते हैं. जो देखने में काफी गंदा लगता है और इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है.

इस तरह दाग हो जाते हैं जिद्दी

अगर आप केतली में बड़े दागों को ऐसे ही छोड़ देंगे तो वह समय के साथ जिद्दी हो जाएंगे. जिन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप अपने इलेक्ट्रिक केतली चमकती हुई देखना चाहते हैं तो, आज का ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.

नींबू का रस

इलेक्ट्रिक केतली के बाहरी हिस्से में पानी के दाग को छुड़ाने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

कैसे करें साफ

एक कप गर्म पानी में आधा नींबू का रस मिला लें और इस मिश्रण को केतली में अच्छे से लगाकर रगड़ें. फिर उसे धो लें. केतली में लगे सारे दाग साफ हो जाएंगे.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा इलेक्ट्रिक केतली में लगे दाग को छुड़ाने में मददगार हो सकते हैं.

कैसे करें साफ

बेकिंग सोडा में पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस बेस्ट को दागों के ऊपर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. फिर उसे पानी से धो लें, सारे दाग छूट जाएंगे.

सफेद सिरका

सफेद सिरका का नेचुरल एसिड की तरह काम करता है. दाग धब्बों को मिटाने के लिए मददगार है. इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती.

कैसे करें साफ

बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी का मिश्रण बना लें. इस मिश्रण को केतली के बाहरी हिस्से में ब्रश से मदद से लगाएं. 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.

नमक

केतली के बाहरी हिस्से में पानी के छीटों के निशान को नमक से साफ किया जा सकता है.

कैसे करें साफ

गीले कपड़े पर थोड़े से नमक को छुड़ाकर दाग वाले निशान के ऊपर हलके हाथों से रगड़े. साफ पानी से धो लें. ये बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी.

Next: ऊनी कपड़ों पर रोएं निकलने से हैं परेशान, इस तरह पाएं छुटकारा

Find out More..