रक्षाबंधन पर अपने आउटफिट्स के साथ पहनें ऐसे इयररिंग्स, लगेंगी सबसे ज्यादा स्टाइलिश

रक्षाबंधन पर अपने आउटफिट्स के साथ पहनें ऐसे इयररिंग्स, लगेंगी सबसे ज्यादा स्टाइलिश

Date: Aug 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

रक्षाबंधन और ज्वेलरी

रक्षाबंधन का इंतजार हर बहन को होता है. इस दिन मैंने अपने भाइयों की कलाई में दक्ष का सूत्र बांधती हैं. इतना ही नहीं इस दिन वह खूब सजना और संवरना भी पसंद करती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए वो सुंदर से सुंदर ज्वेलरी भी कैरी करती हैं.

आउटफिट कंप्लीट करे ज्वेलरी

ज्वेलरी आपके आउटफिट में चार चांद लगाने का काम करती है. ज्वेलरी में इयरिंग्स एक ऐसी चीज हैं जो ड्रेस को नया लुक दे देते हैं. भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही इयररिंग्स की डिजाइंस बताएंगे, जिन्हें आप रक्षाबंधन में कैरी कर सकती हैं.

कॉपर इयररिंग्स

अगर आप अपनी ड्रेस में नया लुक चाहती हैं तो कॉपर स्टाइल इयररिंग्स पहन सकती हैं. इसमें काफी यूनिक डिजाइंस आपको मिल जाएंगी.

कीमत

कॉपर डिजाइन इयररिंग्स आपको बाजार या ऑनलाइन में 600 रुपए तक की कीमत में मिल जाएंगे.

कुंदन वर्क इयररिंग्स

अगर आप सूट या साड़ी के साथ आप कुंदन वर्क इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं. इसमें आपको बीड्स और कुंदन वर्क मिल जाएगा. ये झुमके काफी अलग लुक देते हैं.

कीमत

कुंदन इयररिंग्स आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा लेकिन बाजार में ये आपको 300 रुपए तक में मिलेगा.

डोम शेप इयररिंग्स

आजकल डोम शेप इयररिंग्स काफी ज्यादा ट्रेंड में है. किसी भी तरह के सूट या साड़ी के साथ इन्हें स्टाइल किया जा सकता है. 

कीमत

डोम शेप इयररिंग्स आप बाजार से भी खरीद सकती हैं. वही ऑनलाइन भी आपको ये 500 रुपए तक में मिल जाएगा.

बीड्स वर्क इयररिंग्स

रक्षाबंधन के मौके पर आप भी बीड्स वर्क इयरिंग्स पहन सकती हैं. ये इयरिंग्स बीड्स वर्क और गोल्ड प्लेटेड मिलेंगे.

कीमत

बिड्स वर्क इयररिंग्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से ले सकती हैं. यह आपको 400 से 600 रुपए के बीच में मिल जाएगा.

Next: तेजी से वजन बढ़ेगा, बस डाइट में हाई रिच प्रोटीन को करें शामिल

Find out More..