आउटफिट कंप्लीट करे ज्वेलरी
ज्वेलरी आपके आउटफिट में चार चांद लगाने का काम करती है. ज्वेलरी में इयरिंग्स एक ऐसी चीज हैं जो ड्रेस को नया लुक दे देते हैं. भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही इयररिंग्स की डिजाइंस बताएंगे, जिन्हें आप रक्षाबंधन में कैरी कर सकती हैं.