गोल्ड रिंग पहनकर आप भी ऑफिस में करना चाहती हैं फ्लॉन्ट? यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइंस

गोल्ड रिंग पहनकर आप भी ऑफिस में करना चाहती हैं फ्लॉन्ट? यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइंस

Date: Sep 07, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गोल्ड रिंग्स

चाहे कोई कुछ भी बोले, लेकिन लड़कियों और महिलाओं के हाथों की खूबसूरती उनकी उंगलियों में पड़ी गोल्ड रिंग से और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आप भी गोल्ड रिंग की लेटेस्ट डिजाइन की तलाश में है तो, अब आपकी तलाश यहां पर खत्म होने वाली है.

यूनिक डिजाइन

यूनिक डिजाइन की अंगूठियां गर्लिश लुक देती हैं. यह आजकल काफी ट्रेंड में है. डेलीवियर में इस तरह की रिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

गोल्ड छतरी डिजाइन

गोल्ड छतरी डिजाइंस की इस तरह की रिंग्स सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं. यह देखने में काफी देसी लेकिन क्लासी लगती है. हाथों में भी बेहद खूबसूरत दिखती है.

पीकॉक डिजाइन

ज्वेलरी में पीकॉक डिजाइंस आजकल काफी ज्यादा ट्रेडिंग है. अगर आप अनमैरिड हैं, तो ऑफिस में पीकॉक डिज़ाइन की रिंग पहन कर जा सकती हैं.

सीमलेस डिजाइन

ऑफिस में ऐसी सीमलेस डिजाइन वाली रिंग्स भी काफी ज्यादा अच्छी लगती हैं. ये देखने में काफी हैवी लगती है, लेकिन खूबसूरत भी खूब होती है.

स्टोन डिजाइन

कई सारी महिलाओं और लड़कियों को गोल्ड रिंग में स्टोन का वर्क काफी ज्यादा पसंद होता है. ये डिजाइन काफी ज्यादा डीसेंट लगती है.

हार्ट शेप डिजाइन

गोल्ड में हार्ट शेप डिजाइन सबसे ज्यादा यूनिक होती है. ऑफिस पहन कर जाने के लिए ये डिजाइन सबसे बेस्ट है. ये आपको सबसे स्टाइलिश लुक भी देगी.

फ्लोरल डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन वाली रिंग हाथों में काफी खूबसूरत लगती है. अगर आपको जालीदार डिजाइन पसंद नहीं है तो, आप सॉलिड डिजाइन भी पसंद कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल डिजाइन

पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही ट्रेडिशनल रिंग की ये डिजाइन आपने अपनी दादी और मां के हाथों में जरूर देखी होगी. इस डिजाइन का फैशन कभी आउट नहीं होता. ये हाथों में काफी रॉयल लुक भी देती है.

लाइट वेट डिजाइन

अगर आपको देखने में भारी लेकिन पहनने में लाइटवेट डिजाइन की रिंग चाहिए तो, आप इस तरह की रिंग चुन सकती हैं. ये डिजाइन देखने में सॉलिड भी लगती है.

Next: बारिश में फंस जाए गाड़ी, तो घबराने की जरूरत नहीं, तुरंत करें ये काम

Find out More..