सूख जाए तुलसी का पौधा तो क्या करें, काम की है ये बात, जानिए यहां
Date: Oct 13, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
तुलसी
भारत में तुलसी को देवी का स्वरूप माना जाता है. जहां लोग इसमें जल अर्पित करके पूजा अर्चना करते है. तुलसी का पौधा घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है.
लक्ष्मी का वास
हिंदी धर्म में तुलसी को पूजनीय माना जाता है. और इस पौधे को काफी ज्यादा पवित्र माना जाता है. इसमें साक्षात मां लक्ष्मी का वास होता है.
घर में सुख समृद्धि
ऐसी मान्यता है जिस घर आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां हमेशा सुख समृद्धि का वास रहता है.
नित्य पूजा अर्चना
तुलसी का पौधा पूजनीय होता है. अगर घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है, तो उसकी नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाती है.
अगर सूख जाए पौधा
ऐसा कई बार होता है कि, जिस तुलसी की हम पूजा करते हैं, वो सूख जाता है. ऐसे में क्या करना चाहिए इसकी जानकारी काफी कम लोगों को होती है.
मिलते हैं ये संकेत
ऐसी मान्यता है कि, अगर घर में लगा हुआ हरा भरा तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाए तो, ऐसा संकेत माना जाता है की, घर में कोई संकट आने वाला है.
असर
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि तुलसी का पौधा बेवजह भी सूख जाता है. जिसके पीछे बदलता मौसम जिम्मेदार होता है.
क्या कहते हैं शास्त्र
शास्त्रों के मुताबिक अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो, उसे घर के बाहर कर देना चाहिए. लेकिन इसे सम्मान के साथ ही बाहर करना चाहिए.
कीजिए विसर्जित
अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो इस पौधे को जड़ समेत उठाकर किसी पवित्र नदी, तालाब या सरोवर में विसर्जित कर देना चाहिए.
लगाएं नया पौधा
जिस गमले में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख जाए, उसे निकालकर उसकी जगह नया पौधा लगा देना चाहिए.
Next: ठंड में दही खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? यहां दूर होंगे सारे कंफ्यूजन
Find out More..