भगवान की मूर्ति से फूल गिरना किस बात का संकेत? जानिए ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब

भगवान की मूर्ति से फूल गिरना किस बात का संकेत? जानिए ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब

Date: Nov 12, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फूल चढ़ाना

पूजा पाठ में भगवान को फूल मामा चढ़ाना आम बात है. हिंदू धर्म में इसके पीछे काफी महत्व भी होता है. लेकिन कई बार जो हम भगवान को फूल और माला चढ़ते हैं, वो गिर जाती है.

ज्योतिष शास्त्र

भगवान की मूर्ति में चढ़े फूल माला का गिरना कई लोग शुभ मानते हैं, तो कई अशुभ. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है, ये जान लेना जरूरी है.

फूल माला गिरने का मतलब

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान को चढ़ाया हुआ फूल और माला अगर हर जाए तो इसका संकेत वर्तमान स्थिति के कर्मों के अनुरूप होता है.

भगवान का संदेश

भगवान को चढ़ाया फूल और माला गिरना उनका एक संदेश हो सकता है. इसका मतलब ये हो सकता है, कि भगवान आपकी प्रार्थना भी सुन रहे हैं, और भक्ति भी देख रहे हैं.

शुभ है दिव्य घटना

इस डीबी घटना को शुभ माना जाता है. ऐसी स्थिति में आपको अपनी लाइफ में पॉजिटिव बदलाव लाने की जरूरत होती है. जिससे आपका आध्यात्म बढ़ सके.

ये भी हो सकते हैं संकेत

भगवान को अर्पित फूल या माला अचानक गिरना किसी संकट की ओर भी इशारा हो सकता है. ईश्वर की ओर से ये आपको चेतावनी भी हो सकती है.

फैसलों पर विचार

भगवान आपको इस ओर इशारा कर सकते हैं कि, आपको अपने जीवन में बदलाव और फैसलों पर फिर से विचार करने की जरूरत है.

समय और स्थान का प्रभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर भगवान पर चढ़ा फूल या माला गिरता है, तो इसके पीछे स्थान और समय का असर हो सकता है.

गलत समय पर पूजा करना

अगर आप गलत समय पर पूजा कर रहे हैं, या जहां पूजा कर रहे हैं, वो स्थान सही नहीं है, तो भगवान आपको इशारा कर सकते हैं.

Next: घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Find out More..