रिलेशनशिप की दुनिया में किसे कहते है ऑर्बिटिंग, क्या ब्रेकअप के बाद भी होता है रिश्ता?
Date: Nov 18, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
ऑर्बिटिंग क्या है?
जब कोई पार्टनर ब्रेकअप के बाद आपके साथ डायरेक्ट कॉन्टैक्ट तोड़ देता है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आपकी जिंदगी में 'वर्चुअली प्रेजेंट' रहता है तो इसे ऑर्बिटिंग कहते है|
सीधे बातचीत नहीं होती
एक्स पार्टनर आपकी पोस्ट को लाइक करता है, स्टोरीज देखता है, लेकिन आपके मैसेजेस का जवाब नहीं देता या सीधा बातचीत शुरू नहीं करता|
होता है ये अहसास
सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा रहना उन्हें ये अहसास दिलाता है कि वो अब भी आपके जीवन का हिस्सा हैं, भले ही ये मामला एकतरफा अटैचमेंट का हो|
रखनी होती है नज़र
एक्स-पार्टनर ये देखना चाहता है कि ब्रेकअप के बाद आप क्या कर रहे हैं. क्या आप खुश हैं? क्या आप किसी और के साथ हैं? यह जानने के लिए वो आपके सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है|
FOMO
सोशल मीडिया ने लोगों में 'FOMO' यानी 'फियर ऑफ मिसिंग आउट' का अहसास बढ़ा दिया है| वो ये जानकारी लेना नहीं छोड़ना चाहते कि आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है|
टच में रहने की कोशिश
रिश्ते टूटने के बाद हर किसी के लिए इसे बर्दाश्त करना आसान नहीं होता। और ये आपका एक्स पार्टनर आपसे ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से दूर हो जाने तक करता है। सीधे बातचीत तो बंद हो जाती है लेकिन वो सोशल मीडिया पर आपको फॉलो करता है और टच में रहता है|
क्लोजर न मिलना
कई बार ब्रेकअप सही तरीके से नहीं होता| ऐसे में एक पार्टनर को क्लोज़र की तलाश होती है| ऐसे में भी ऑर्बिटिंग की जा सकती है|
Next: भूलकर भी फ्रिज के ऊपर ना रखें ये चीजें, वरना हो जाएंगे बर्बाद