होटल और मोटल में क्या फर्क है ? ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें अंतर

होटल और मोटल में क्या फर्क है ? ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें अंतर

Date: Sep 06, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

क्या होता है होटल?

होटल रहने के लिए जगह होती है, जहां आपको सुविधाजनक कमरें उपलब्ध कराए जाते हैं। इन जगहों पर नाश्ता, लंच और डीनर जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं। होटल आपको सस्ते से लेकर महंगा भी मिल जाएगा, जिसमें स्वीमिंग पूल, बार, कैफे, फूड कोर्ट व अन्य सुविधाएं मिल जाएंगी।

क्या होता है मोटल?

मोटल शब्द होटल और मोटर को बनाकर बना है। यह अक्सर आपको सड़क किनारे देखने को मिल जाएंगे, जिनका आकार या तो U या फिर चौकोर होता है। यहां पर सीमित कमरों की व्यवस्था हो सकती है और साथ ही यहां पर सुविधाएं भी कम होती हैं।

लोकेशन

होटल आमतौर पर शहरों, पर्यटन स्थलों या ब‍िजनेस सेंटर्स के बीच स्‍थ‍ित होते हैं, जबकि मोटल शहर के बीच नहीं बल्‍कि आमतौर पर हाईवे या मुख्य सड़कों पर बने होते हैं।

होटल की लग्जरी

होटल की डिजाइन और आर्किटेक्चर में इस बात का पूरा ध्‍यान रखा जाता है कि इसमें ठहरने पर आपको आरामदायक और लग्ज़री अनुभव म‍िल सके।

मोटल का कॉन्‍सेप्‍ट

मोटल का कॉन्‍सेप्‍ट पुराने समय की ‘सराय’ से बना है, जो यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को रात में ठहरने की सुविधा देते थे| मोटल का मतलब मोटर लॉज से है, यानी ऐसी जगह जहां आपके साथ-साथ आपके वाहने को भी पार्क करने की सही सुविधा म‍िले।

फेसेल‍िटी और सर्विस

होटल में रेस्तरां, पूल, स्पा, जिम, बिजनेस सेंटर या रूम सर्विस जैसी सुव‍िधाएं म‍िलती हैं| मोटल में साधारण सुविधाएं होती हैं, जैसे कि बेसिक कमरे, मुफ्त पार्किंग और नाश्‍ते की सुविधा।

रुकने का समय

होटल में अक्‍सर हम लंबे समय के लि‍ए रुक सकते हैं| जब भी आप क‍िसी शहर को घूमने जाएं, या बि‍जनेस मीट‍िंग पर जाएं तो आप होटल ही चुनते हैं. जबकि मोटल मुख्यत: ट्रांज़िट के लिए होते हैं, जहां लोग अपने ट्रैवल के दौरान एक रात या दो रात के लिए ठहरते हैं|

बजट

होटल के कमरे में आपको काफी लग्‍जरी म‍िलती है, इसलि‍ए अक्‍सर उनका क‍िराया काफी ज्‍यादा होता है, जबकि मोटल के कमरे अपेक्षाकृत आपको कम कीमत में म‍िलते हैं|

कितने दिन रह सकते हैं ?

मोटल पर अक्सर वह लोग रूकते हैं, जो यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए आराम करना चाहते हैं| आमतौर पर मोटल में नाइट स्टे किया जाता है। हालांकि, कुछ यात्री यहां पूरा एक दिन तक गुजार देते हैं। होटल के मुकाबले यहां कम रूका जाता है।

पार्किंग की व्यवस्था

होटल में पार्किंग की व्यवस्था होटल के अंदर होती है| मोटल में पार्किंग कमरों के बाहर होती है और टूरिस्ट रात बिताने के लिए ठहरते हैं|

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..