कोई भी हो फसल ये मशीन करेगी सीधी बुवाई, प्रति एकड़ हजारों रुपए की होगी बचत
Date: Jul 14, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
किसानों को फायदा
किसानों के लिए खेती को बेहद आसान और फायदेमंद बनाने के लिए हर दिन कई चीजों को बनाया जा रहा है. इसके अलावा फसलों की उपज बढ़ाने और उनके खर्चों को कम करने के लिए उन्नत किस्म भी विकसित की जा रही हैं.
खास मशीन
आज हम आपको खेती में इस्तेमाल होने वाली कैसे मशीन के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल धान, गन्ना, गेहूं और सभी तरह की दालों की सीधी बुवाई में कर सकते हैं.
रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन
वैज्ञानिकों ने इस मशीन को तैयार किया है. जो खेतों में फसल की कटाई के बाद उसमें अवशेष हटाने के साथ बुवाई का काम भी आसानी से कर सकेगी.
मशीन की खासियत
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, किसान अवशेष को अपने खेत में ही छोड़कर बुवाई का काम कर पाएंगे.
इस्तेमाल में आसान
यह मशीन काफी आसानी से चल जाती है. इसके इस्तेमाल से आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसे भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने बनाया है.
नहीं जलेगी पराली
हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में हर साल पराली जलाने की कई सारी घटनाएं होती रहती हैं. इस ड्रिल मशीन की मदद से किसान पराली को बिना हटाए खेत में नई फसल के बुवाई कर सकेंगे.
कैसे काम करती है मशीन
यह मशीन बीज बोने का काम काफी तरीके से करती है. यह बीच के साथ खाद भी डालती है. इस मशीन के मदद से बुवाई का काम आसानी से और जल्दी पूरा हो जाएगा.
Next: इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, नहीं तो सेहत से होगा खिलवाड़