घर की किस दिशा में झाड़ू रखना होता है शुभ? जानें दिशा और महत्व

घर की किस दिशा में झाड़ू रखना होता है शुभ? जानें दिशा और महत्व

Date: Oct 27, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

झाड़ू का महत्व

झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से माना जाता है, इसे गलत दिशा में रखने से वास्तु दोष पड़ता है, घर में धान की हानि हो सकती है

इस दिशा में रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है, यह दशा मां लक्ष्मी से जुड़ी हुई है

पैसे की कमी होती है पूरी

उत्तर पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है साथ ही आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है

यमराज की होती है ये दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम दिशा यमराज की होती है इस दिशा में भूलकर भी झाड़ू को नहीं रखना चाहिए, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और धन हानि होती है

इस तरह न रखें झाड़ू

झाड़ू को कभी भी उल्टा या तिरछा करके नहीं रखना चाहिए, झाड़ू को हमेशा घर के कोने में छुपा कर रखना चाहिए जहां वो किसी को दिखाई ना दें

टूटी हुई झाड़ू ना रखें

हरी या पीले रंग का झाड़ू शुभ माना जाता है घर में टूटी झाड़ू नहीं रखना चाहिए इससे आर्थिक तंगी बढ़ सकती है

घर में आती है समृद्धि

घर में झाड़ू को सही दिशा में रखने से सुख शांति समृद्धि आती है, इसलिए वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करें

Next: एक बार जरूर ट्राई कीजिए गुजराती कढ़ी, बार–बार खाने का करेगा दिल

Find out More..