ठंड में बाल धोने के लिए कौन सा पानी होता है ठीक, ठंडा या गर्म? यहां जानें
Date: Nov 16, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
सर्दियों में बाल धोना
जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है, हम सभी अपने गर्म कपड़ों और रेशमी कंबल निकाल लेते है| इसके साथ ही सर्दियों से बचने के लिए लोग गर्म पानी से नहाते हैं l, साथ ही अपने बालों को भी गर्म पानी से धो लेते है, लेकिन क्या ये सही है?
गर्म पानी से बाल धोना
बहुत अधिक गर्म पानी से बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है जिससे बाल और अधिक सूखे हो जाते हैं. साथ ही यह बालों के नैचुरल ऑयल को खत्म कर देता है|™
डैंड्रफ की समस्या
गर्म पानी से लगातार बाल धोने से स्कैल्प रूखी हो जाती है जिससे खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है|
ज्यादा गर्म पानी से बचें
सर्दियों में बालों को धोने के लिए सामान्य कमरे के तापमान या थोड़ा गर्म पानी ही ठीक रहता है. बहुत ज्यादा गर्म पानी से बचना चाहिए|
बालों को नुकसान
पानी का उच्च तापमान आपके हेयर क्युटिकल्स पर मौजूद केराटिन और लिपिड बॉन्ड को तोड़ता है, क्यूटिक्ल्स की परतों को तोड़ता है और आपके बालों को कड़ा बनाता है।
ठंडे पानी से बाल धोना
ठंडे पानी से बाल धोने से यह फ्रिजी नहीं होते हैं, क्योंकि यह बालों में मौजूद नेचुरल ऑयल को बनाए रखने का काम करता है।
बाल रहते स्मूथ
ठंडे पानी से बाल स्मूथ रहते हैं, जिससे इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।अगर आप ठंडे पानी से बाल धोती हैं, तो स्कैल्प लंबे समय तक साफ रहेगा।
बाल कम टूटते
जब आप ठंडे पानी से बाल धोते हैं, तो यह कम टूटते हैं। केवल बालों का टूटना ही नहीं, ठंडे पानी से हेयर वॉश करने से बाल कम उलझते हैं।
Next: इन आसान तरीकों से इडली करें फ्राई, डबल बढ़ जाएगा स्वाद