चूहों का दुश्मन है ये सफेद पाउडर, एक बार किया इस्तेमाल तो भाग जाएंगे चूहे

चूहों का दुश्मन है ये सफेद पाउडर, एक बार किया इस्तेमाल तो भाग जाएंगे चूहे

Date: Sep 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

चूहों का आतंक

आज के टाइम पर ज्यादातर घरों में चूहों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है, कि इनसे छुटकारा पाने का कोई दूसरा रास्ता नजर ही नहीं आता. इतना ही नहीं चूहे कपड़ों और घर की जरूरी चीजों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

10 रुपए की चीज से भागेंगे चूहे

अगर आप चूहों को बिना मारे उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो, आज हम आपको बाजार में मिलने वाली सिर्फ 10 रुपए की चीज के बारे में बताएंगे. जिससे चूहे घर से कोसों दूर भाग जाएंगे और वापस नहीं आएंगे.

फिटकरी

बाजार में फिटकरी काफी सस्ती मिल जाती है. चूहों को फिटकरी की महक बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. इसलिए फिटकरी देखते ही चूहे अपना रास्ता बदल लेते हैं.

फिटकरी का पाउडर

चूहों को भगाने के लिए फिटकरी के पाउडर का इस्तेमाल करना सबसे आसान होता है. बाजार में आपको फिटकरी का पाउडर 10 रुपए में मिल जाएगी.

कैसे करें इस्तेमाल

फिटकरी के पाउडर को मेन गेट पर छिड़क दीजिए. जिससे उत्पाति चूहों की एंट्री घर में बैन हो जाए.

फिटकरी की गोली

आप चाहें तो चूहों को भगाने के लिए फिटकरी की गोली भी यूज कर सकते हैं. इसे आप घर के कोनों, अलमारी और किचन में रख दीजिए.

फिटकरी का स्प्रे

घर में चूहों के आतंक को कम करने के लिए फिटकरी के पानी का स्प्रे भी किया जा सकता है. इस तरीके से चूहों का घर में आना कम हो जाएगा.

इस बात का रखें ध्यान

फिटकरी का इस्तेमाल करते वक्त आपको सावधानी बरतनी जरूरी है. इसकी वजह से स्किन और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. अपने घर में खाने पीने का सामान बंद करके रखें ताकि चूहों का आना भी कम हो सके.

Next: सर्दियों में बिना रूम हीटर के कमरे को गर्म रखने के लिए फॉलो करें ये आसान से उपाय

Find out More..