कौन होते है शुगर डैडी, जो लड़कियों की लग्जरी लाइफस्टाइल का सपना पूरा करते है?
Date: Nov 02, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
शुगर डैडी
इस शब्द का उपयोग उस पुरुष के लिए किया जाता है जो किसी यंग लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशन में होता है, और उसे फाइनेंशियल हेल्प भी देता है| ये रिश्ता नॉर्मल रोमांटिक रिलेशनशिप से अलग होते हैं क्योंकि इसमें पैसा और भावनात्मक संबंध का एक क्लीयर बैलेंस होता है|
म्यूचुअल बेनेफिट
इसमें दो लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रिलेशन में आते है और एक-दूसरे की नीड्स का ध्यान रखते हैं। ये एक तरह का म्यूचुअल बेनेफिट वाला रिलेशन होता है|
पश्चिमी देशों में पॉपुलर
शुगर डैडी का कॉन्सेप्ट हाल के दशकों में खास तौर से पश्चिमी देशों में बहुत पॉपुलर हुआ है, और अब भारत जैसे देशों में भी इसका चलन बढ़ रहा है|
फाइनेंशियल फ्रीडम
आज की यंग जेनेरेशन अपनी जिंदगी में तेजी से फाइनेंशियल स्टेबलिटी और फ्रीडम पाना चाहती है| ऐसे में शुगर डैडी के साथ रिश्ता उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का एक तरीका बन जाता है|
सोशल मीडिया का असर
सोशल मीडिया और खासकर डेटिंग ऐप्स ने इस ट्रेंड को और भी ज्यादा बढ़ावा दिया है. अब शुगर डैडी और शुगर बेबी आसानी से एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं| ये फैसिलिटी इन रिश्तों को और ज्यादा नॉर्मल और आसान बना रही है|
लग्जरी लाइफस्टाइल
कई युवा बेहतर लाइफस्टाल के ख्वाब देखते हैं, जिसमें लग्जरी गाड़ियां, महंगे कपड़े, और वर्ल्ड टूर शामिल होती हैं| शुगर डैडी के साथ रिश्ते से उन्हें ये सब चीजें मिल सकती है|
इमोशनल जिम्मेदारियों से आजादी
ट्रेडिशनल रिश्तों की तुलना में शुगर डैडी-शुगर बेबी के रिश्तों में ज्यादा लचीलापन और फ्रीडम होता है| ये रिश्ता किसी भी इमोशनल जिम्मेदारियों से आजाद हो सकता है, जो इसे पारंपरिक रिश्तों से अलग बनाता है|
Next: भूलकर भी खराब पड़ी इमर्शन रॉड को ना फेंके, घर के कामों में इस तरह करें इस्तेमाल