जन्म के तुरंत बाद बच्चे को क्यों पहनाया जाता है पुराना कपड़ा? जानिए इससे जुड़ा वैज्ञानिक कारण

जन्म के तुरंत बाद बच्चे को क्यों पहनाया जाता है पुराना कपड़ा? जानिए इससे जुड़ा वैज्ञानिक कारण

Date: Aug 27, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बच्चे को पुराने कपड़े पहनना

जन्म के तुरंत बाद बच्चे को पुराने कपड़े पहनाए जाते हैं. ऐसा कई दिनों तक चलता है. बच्चों को पुराने कपड़े पहनने के पीछे सेहत से जुड़े कई कारण हैं.

सदियों पुरानी परंपरा

हिंदुस्तान के घरों में बच्चों के जन्म के तुरंत बाद उन्हें नए नहीं, बल्कि पुराने कपड़े पहनाए जाते हैं. ये परंपरा सदियों पुरानी है.

धार्मिक मान्यता

इस परंपरा को धार्मिक मान्यताओं से जोड़ा गया है. जिसे निभाना हर भारतीय अपनी जिम्मेदारी समझता है.

वैज्ञानिक कारण

जाने की तुरंत बाद बच्चों को पुराने कपड़े पहनाने का वैज्ञानिक कारण भी है.

क्यों पहनाए जाते हैं पुराने कपड़े?

पुराने कपड़े कई बार धूले जा चुके होते हैं, जिस वजह से वो मुलायम हो जाते हैं. बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है. पुराने कपड़े उन्हें कंफर्टेबल महसूस होते हैं.

बीमारियों का कम खतरा

नए कपड़े लोग धोए बिना ही बच्चों को पहना देते हैं. जिस वजह से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. वहीं पुराने कपड़े पहनने से बच्चों को इन्फेक्शन का खतरा नहीं रहता.

इस बात को न करें नजरंदाज

बच्चों के जन्म से पहले पुराने कपड़ों को डिटॉल में धोकर अच्छे से धूप में सुखा लें. तभी इन्हें बच्चों को पहनाएं.

ऐसा चुनें फैब्रिक

बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय फैब्रिक पर विशेष ध्यान दें. बच्चों के लिए मलमल और कॉटन का फैब्रिक सबसे अच्छा होता है. इसके अलावा उन्हें टाइट फिटिंग के कपड़े बिल्कुल ना पहनाएं.

हाइजीन जरूरी

नवजात बच्चे के कपड़े को डिटर्जेंट में धोने के साथ उन्हें सैनिटाइज भी करें. इसके अलावा जिन्हें सर्दी जुखाम है, उनसे अपने बच्चे को दूर रखें.

Next: जमकर वायरल हो रहे व्रत वाले मोमो, बनाना है बेहद आसान

Find out More..