घर में क्यों रखा जाना चाहिए पीतल का कछुआ, जानिए ये क्यों होता है शुभ

घर में क्यों रखा जाना चाहिए पीतल का कछुआ, जानिए ये क्यों होता है शुभ

Date: Oct 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

पीतल का कछुआ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पीतल का कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. बस उसे रखने की सही दिशा की जानकारी होनी बेहद जरूरी है.

फायदे

भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, कि वास्तु के अनुसार घर पर पीतल का कछुआ रखने से क्या फायदे मिलते हैं.

पॉजिटिविटी का संचार

घर में पीतल का कछुआ रखने से खुशहाली आती है. साथ ही इससे घर में पॉजिटिविटी एनर्जी का संचार होता है.

बढ़ाए सौभाग्य

घर में पीतल का कछुआ रखने से नेगेटिविटी खत्म हो जाती है. जिससे घर का सौभाग्य बढ़ने लगता है.

बढ़ाए फोकस

बच्चों का पढ़ाई में फोकस बढ़ाने ने लिए घर में पीतल का कछुआ जरूर रखना चाहिए. इससे पढ़ाई और करियर में सक्सेस मिलती है.

कंगाली करे दूर

पीतल का कछुआ धन आकर्षित करता है. जिस वजह से इस घर पर रखना शुभ माना जाता है.

घर रहे सुरक्षित

पीतल का कछुआ घर में कवच की तरह काम करता है. जिससे घर सुरक्षित और समृद्ध रहता है.

दिशा का रखें ख्याल

सिर्फ पीतल ही नहीं बल्कि सोना, चांदी जैसी अन्य धातुओं के कछुए को घर की उत्तर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. वहीं क्रिस्टल का कछुआ ईशान कोण में रखना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान

कछुए को हमेशा पानी में रखना चाहिए. ताकि उसका पैर पानी में हो. इतना ही नहीं समय समय पर पानी को बदलते रहे.

यहां रखें कछुआ

निर्धारित दिशा के साथ कछुए को उस जगह पर रखें. जहां पर आप अपना सबसे ज्यादा समय गुजारते हों.

अन्य टिप्स

कछुए को मेन गेट के पास अंदर की ओर मुख किए हुए अवस्था में रखना चाहिए. मंदिर में मंदिर की ओर मुख करके रखें.

Next: बाबा की काशी में है घूमने जाने का प्लान? भूलकर भी वहां से ना लाइएगा ये चीजें

Find out More..