क्यों आता है आंखों में कीचड़ और पानी, पहले नहीं सुने होंगे ये कारण

क्यों आता है आंखों में कीचड़ और पानी, पहले नहीं सुने होंगे ये कारण

Date: Jul 19, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

आंखें

दुनिया की यह सारी खूबसूरती हम इन्हीं आंखों से तो देखते हैं. आंखे हमारे शरीर की सबसे सेंसिटिव हिस्सा होती हैं. जिनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

आंखों की परेशानी

शरीर का सबसे सस्ते हिस्सा होने की वजह से आंखों में किसी भी तरह की परेशानी को इग्नोर नहीं करना चाहिए. वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. 

आंखों में कीचड़

ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें अक्सर सुबह उठने के बाद आंखों में कीचड़ और चिपचिपा पानी निकालने की समस्या होती है.

ज्यादा कीचड़ की समस्या

आंखों में कीचड़ आना एक नेचुरल चीज है. ज्यादा की जो आना या फिर पानी आना किसी गंभीर समस्या का कारण हो सकता है. 

कैसे करें बचाव

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिनकी आंखों में जरूरत से ज्यादा कीचड़ और चिपचिपा पानी निकलता है, तो यहां हम उसके पीछे का कारण और उससे बचने के उपाय बताएंगे.

म्यूकस

एक्सपर्ट के मुताबिक आंखों से लगातार चिपचिपा पदार्थ निकलने को म्यूकस कहते हैं. जो आंखों की धूल गंदगी को बाहर निकलने का काम करते हैं. 

जब जम जाए म्यूकस

जब भी हम रात में सोते हैं तो हमारी आंखें बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से म्यूकस जम जाता है. और सूख जाता है.  जिस वजह से सुबह उठने के बाद पलकों में चिपचिपापन महसूस होता है.

कीचड़ का कारण

आंखों से जरूर से ज्यादा कीचड़ निकलना सेहत से जुड़ी कुछ गंभीरता का लक्षण भी हो सकता है. 

जान लीजिए वजह

आंखों में ड्राइनेस, इंफेक्शन, खुजली या पलकों के इर्द-गिर्द सूजन की वजह से कीचड़ ज्यादा निकलता है.

क्या करें उपाय

आंखों से जुड़ी इस तरह की समस्या होने पर उन्हें बार-बार छूने से परहेज करें. इसके अलावा कॉन्टैक्ट लेंस और आई मेकअप करने से बचें.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..