भारतीय इतना क्यों घूमने जाते हैं बैंकॉक? यहां मिलेंगे सारे जवाब

भारतीय इतना क्यों घूमने जाते हैं बैंकॉक? यहां मिलेंगे सारे जवाब

Date: Aug 31, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बैंकॉक

बैंकॉक घूमने के लिए दुनिया भर से पर्यटक सबसे पहले थाईलैंड आते हैं. भारत से भी लाखों लोग यहां पर घूमने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन वहां पर ऐसा क्या खास है जो, भारतीयों को अपनी ओर आकर्षित करता है?

भारतीयों की पहली पसंद

2023 में आई पर्यटक रिपोर्ट के बाद उसमें की बात साफ हो चुकी है कि, मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद थाईलैंड जाने वाले भारतीय पर्यटकों का समूह सबसे बड़ा है.

मरीन पार्क

बैंकॉक थाईलैंड की राजधानी है. जहां पर मरीन पार्क और सफारी जैसी कई खास जगह हैं. जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती हैं.

दिल्ली से बैंकॉक

भारतीय सबसे ज्यादा बैंकॉक जाना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि, ये जगह भारत से ज्यादा दूर नहीं है. नई दिल्ली से बैंकॉक जाने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है.

फ्लाइट का किराया

भारत से बैंकॉक के लिए फ्लाइट का किराया भी ज्यादा नहीं है. थाईलैंड के खूबसूरत बीच वहां पर लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं.

ये वजह भी खास

थाईलैंड अपनी नाइट लाइफ की वजह से भी दुनिया भर में फेमस है. इसकी इस खूबसूरती की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि साउथ ईस्ट एशिया के लाखों लोग खिचे चले आते हैं.

स्ट्रीट फूड

भारतीयों को थाईलैंड का मौसम खूब रास आता है. थाईलैंड का स्पाइसी स्ट्रीट फूड भारतीयों को आकर्षित करने के लिए काफी है.

Next: केरल में क्यों पहनते हैं सफेद और गोल्डन साड़ी, जानें कासवु साड़ी का इतिहास

Find out More..