क्यों नहीं लेना चाहिए कार्नर वाला घर, वास्तु शास्त्र के अनुसार क्यों होता अशुभ?

क्यों नहीं लेना चाहिए कार्नर वाला घर, वास्तु शास्त्र के अनुसार क्यों होता अशुभ?

Date: Nov 15, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कार्नर वाला घर

वास्तु शास्त्र में माना गया है कि कार्नर वाला घर खरीदने से व्यक्ति की जीवन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं, क्योंकि ऐसे घर को केतु का घर माना जाता है।

तेजी से जाता पैसा

कहा जाता है कि अगर मकान के दोनों कोने काटने वाली सड़क मकान की ओर आती है तो इस स्थिति में पैसा आता है, लेकिन उतनी ही तेजी से चला भी जाता है| 

नकारात्मकता

कार्नर वाले घर में रहने से व्यक्ति के जीवन की समस्याएं बढ़ जाती हैं। साथ ही वास्तु शास्त्र में माना गया है कि ऐसे घर में नकारात्मकता का प्रवेश जल्दी होता है।

नहीं होता शुभ

अगर कोई मकान एल शेप में हो और सड़क के दाई और मोड़ पर मौजूद हो तो ये काफी अशुभ माना जाता है| इस वजह से घर में रहने वाले लोगों को शारीरिक ही नहीं आर्थिक तंगियों का भी सामना करना पड़ता है| 

पारिवारिक झगड़े

घर का अर्धचंद्राकार घेरे में होना भी अशुभ माना जाता है|  ऐसे घर में रहने वाले सदस्यों को आर्थिक दिक्कतें और पारिवारिक झगड़ों का सामना करना पड़ता है| 

केतु का गहरा प्रभाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कोने वाला घर तीन दिशाओं से खुला होता है जो केतु के आधीन होती हैं। ऐसे में कोने वाले घर पर केतु का गहरा प्रभाव पड़ता है। केतु को जहां एक ओर ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है| 

शुरू में नहीं दिखता असर

वास्तु शास्त्र कहता है कि जब कोने वाला घर कोई लेता है तो उस व्यक्ति को शुरुआत के कुछ साल तो नहीं लेकिन बाद में केतु अपने असल स्वभाव को दर्शाना शुरू करता है| 

Next: धनिया को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका, लंबे समय तक रहेगी फ्रेश और हरी

Find out More..