मौत के 24 घंटे बाद क्यों घर लौटती है आत्मा? जानिए क्या कहता है गरुण पुराण
Date: Aug 13, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
गरुण पुराण
हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण विशेष महत्व रखता है. एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें मौत से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
मौत पर सवाल
ऐसे में भारत रफ्तार आज आपको ये बताएगा कि मौत के 24 घंटे बाद आत्मा अपने घर क्यों वापस लौटती है?
क्या है यमलोक?
ऐसा माना जाता है की मौत के बाद आत्मा शरीर को त्याग देती है. और यमदूत उसके गले में पाश बांधकर उसे यमलोक ले जाते हैं.
धरती पर लौटना
गरुण पुराण के मुताबिक जब मनुष्य की आत्मा शरीर से खींच ली जाती है, तो उसकी आत्मा को लेकर यमराज खुद धरती पर आते हैं.
24 घंटे
गरुण पुराण के मुताबिक जो पापी होता है, यमराज उसकी आत्मा को 24 घंटे के लिए धरती पर लेकर आते हैं.
धरती पर घूमती है आत्मा
धरती पर आकर यमराज उस व्यक्ति के कर्मों का लेखा-जोखा एक बार फिर देखते हैं. जिस वजह से 24 घंटे के लिए मनुष्य की आत्मा धरती पर भटकती रहती है.
तेरहवीं
हिंदू धर्म में जिस व्यक्ति की मौत हो जाती है उसकी तेहरावीं की जाती है.
क्या है कर्मकांड
13 दिनों तक मृतक के परिवार वाले मौत से जुड़े जो भी कर्मकांड करते हैं, उससे मृतक का सूक्ष्म शरीर बनता है.
क्या है यमलोक यात्रा?
उस सूक्ष्म शरीर में मृतक की आत्मा बसती है. इसके बाद वो तेरहवें दिन यमलोक की यात्रा तय करती है.
Next: सुहाग का श्रृंगार बनाएं खास, मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइंस के साथ
Find out More..