महिलाओं को क्यों होती है हैंगओवर की समस्या?

महिलाओं को क्यों होती है हैंगओवर की समस्या?

Date: Sep 17, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

शराब का सेवन

बदलती लाइफस्टाइल के साथ लोगों की सोच बदल रही है काम के तनाव को कम करने और मौज मस्ती के लिए भी अल्कोहल का सेवन आजकल लोग करने लगे हैं

महिलाएं किसी से कम नहीं

शराब पीने के मामले में महिलाएं पुरुषों से काम नहीं है लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर शराब का बहुत ज्यादा असर देखने को मिल रहा है

अल्कोहल डिहाईड्रोगेनेज एंजाइम

वैज्ञानिक अनुसार महिलाओं के शरीर से सीमित मात्रा में अल्कोहल डिहाईड्रोगेनेज एंजाइम निकलता है

ADH का काम

मनुष्य के शरीर में अल्कोहल डिहाईड्रोगेनेज एंजाइम लवर से निकलता है, जो अल्कोहल को तोड़ने का काम करता है

शरीर का फैट और पानी

क्या आपको पता है कि शरीर का फैट अल्कोहल को बचाए रखता है और बॉडी में मौजूद पानी उसके असर को कम कर देता है

महिलाओं के शरीर में अल्कोहल का असर

प्राकृतिक तौर पर महिलाओं के शरीर में पानी कम फैट ज्यादा पाया जाता है इस वजह से महिलाओं पर शराब का नशा ज्यादा देखने को मिलता है

शराब का नशा

महिलाओं का शरीर ऐसा होता है कि वह पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा अल्कोहल अब्जॉर्ब कर लेती हैं इसीलिए महिलाओं पर शराब का खुमार ज्यादा देखने को मिलता है

महिलाओं को शराब से समस्या

मनोविज्ञान के अनुसार शराब पीने वाली महिलाओं को पुरुष की तुलना में ज्यादा समस्याएं होती हैं

लीवर और दिल की बीमारी

रोजाना शराब का सेवन करने से महिलाओं में लिवर और हृदय संबंधी रोगों का खतरा काफी बढ़ जाता है

महिलाओं पर रिसर्च

एक रिसर्च के अनुसार यह बात सामने आई की महिलाओं द्वारा शराब का ज्यादा सेवन करने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याएं हो सकती हैं

Next: सर्दियों में जरूर ट्राई करें मटर का निमोना, जानें बनाने की आसान सी रेसिपी

Find out More..